शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला शख्स कपिल गुर्जर आम आदमी पार्टी का सदस्य, पुलिस जांच में खुलासा
- शाहीन बाग में फायरिंग करने वाला शख्स आम आदमी पार्टी का सदस्य निकला
- यह जानकारी कपिल से दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की पूछताछ से सामने आई है
- दिल्ली पुलिस ने आप की सदस्यता ग्रहण करने से जुड़ी तस्वीरें भी जारी की हैं
- कपिल को घटनास्थल से ही अरेस्ट कर लिया गया था और वह पुलिस कस्टडी में है
नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में प्रदर्शन स्थल से कुछ दूर हवा में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के मुताबिक, वह आम आदमी पार्टी (आप) का सदस्य है। घटनास्थल से ही दबोचे गए आरोपी कपिल तस्वीर में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह और कालकाजी से उम्मीदवार आतिशी के साथ दिख रहा है। यह उस वक्त की तस्वीर है जब 2019 में उसने AAP की सदस्यता ली थी।
हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इस खुलासे को बीजेपी की ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ करार दिया है। वहीं, कपिल के परिवार ने भी पुलिस के दावे का खंडन किया। उसके चाचा फतेह सिंह ने कहा, ‘मुझे पता नहीं कि कहां से ये फोटो आ गए हैं। मेरे भतीजे कपिल का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध नहीं है और न ही मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का।’
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कहना है कि उसे पूछताछ के दौरान कपिल के फोन से कई तस्वीरें मिली हैं जिनमें आप जॉइन करने से जुड़ी तस्वीरें भी हैं। इन तस्वीरों में कपिल अपने पिता और कई अन्य लोगों के साथ आप की सदस्यता ले रहा है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश देव ने बताया, ‘हमारी शुरुआती जांच में हमें कपिल के फोन से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिससे यह साबित हो जाता है और उसने खुद खुलासा किया है कि वह और उसके पिता ने एक साल पहले AAP जॉइन की थी। हमने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है।’
किसी के साथ तस्वीर का क्या मतलब, यह डर्टी पॉलिटिक्स: AAP
दिल्ली पुलिस के खुलासे के तुरंत बाद आम आदमी पार्टी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया। AAP नेता संजय सिंह ने कहा, ‘अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं। चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश पाई जाएगी। चुनाव में बस 3-4 दिन रह गए हैं, बीजेपी जितनी गंदी राजनीति कर सकती है, उतना करेगी। किसी के साथ कोई तस्वीर होने का क्या मतलब है?’
कपिल के चाचा ने किया पुलिस के दावे का खंडन
उधर, कपिल के चाचा फतेह सिंह का कहा है कि कपिल के पिता तो बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे, लेकिन खुद कपिल का किसी पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई गजे सिंह (कपिल के पिता) ने 2008 में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर से विधानसभा चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे। उसके बाद हमारे परिवार में किसी का भी किसी राजनीतिक पार्टी से कोई संबंध ही नहीं रहा।’ सिंह ने कहा कि कपिल का आप या किसी भी अन्य राजनीतिक दल से जुड़ा कोई दोस्त नहीं है।’
तब केजरीवाल ने बीजेपी को बनाया था निशाना
उल्लेखनीय है कि नोएडा से सटे पूर्वी दिल्ली के इलाके दल्लूपुरा के रहने वाले कपिल ने फायरिंग करते हुए घटनास्थल पर ‘जय श्री राम’ के नारे लगाए थे और यह भी कहा था कि यहां सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। कपिल को रविवार को मेट्रोपॉलिटन जज के सामने पेश किया गया था जिन्होंने उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया था। इस घटना के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को राजधानी की कानून-व्यवस्था को लेकर घेरा था।
केजरीवाल ने ट्वीट किया था, ‘अमित शाह जी, ये आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का। दिनदहाड़े गोलियां चल रहीं है। कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। चुनाव आते जाते रहेंगे, राजनीति भी चलती रहेगी, लेकिन दिल्ली के लोगों की ख़ातिर, कृपया कानून व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए। ‘
महज दो दिन के भीतर यह दूसरी घटना थी जब प्रदर्शन स्थल के आसपास फायरिंग की गई हो। इससे पहले जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के करीब एक नाबालिग ने गोली चलाई थी जिसमें एक स्टूडेंट घायल हो गया था। दोनों ही इलाका दक्षिण-पूर्व दिल्ली में आता है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए चुनाव आयोग ने दक्षिण-पूर्व के डीसीपी चिन्मय बिस्वाल को हटा दिया था।