देवबंद में कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया

हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश सरकार के लोकमान्य विभाग राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के मार्गदर्शन में बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा, केले , शीतल जल और शिकंजी वितरित की गई।
देवबंद [24CN] : श्रद्धा और भक्ति भाव से हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों का मंगलवार को मंगलौर रोड पर नगर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा, फल,शीतल जल, शिकंजी, जलजीरा आदि वितरित कर भव्य स्वागत किया गया।
नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के नेतृत्व में श्रद्धालुओं को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्प है। इस स्वागत कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर महामंत्री राममोहन सैनी राजेश अनेजा, सभासद मनोज सिंघल,अर्जुन सिंघल , रविन्द्र चौधरी,अमरीश त्यागी, डॉ सुखपाल सिंह , मनोज गर्ग राहुल बाल्मीकि , विशाल गर्ग ओमपाल चौधरी , जोगेंद्र जाटव आलोक खटिक , डॉ कांता त्यागी, मंजू शर्मा ,स्नेहा टंडन रणजीत बाल्मीकि राम कुमार भटनागर अमित सिंह तेजपाल,अजय गर्ग,आदि रहे।