‘कांवड़िए ही करते हैं हिंसा’, कांवड़ यात्रा पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक के बिगड़े बोल

कावड़ यात्रा को लेकर योगी सरकार तैयारियों में लगी है तो सियासी बयानबाजी भी जमकर हो रही है। मुजफ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने कांवड़ यात्रा के दौरान होने वाले हंगामे को लेकर कांवड़ियों को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। सपा सांसद ने कहा कि कावड़ यात्रा में बाहर का आदमी हिंसा नहीं करता, बल्कि खुद कवड़िए हिंसा करते हैं।
सपा सांसद ने और क्या कहा?
इंडिया टीवी के साथ बातचीत में हरेंद्र मलिक ने कहा, ”मुजफ्फरनगर में कावड़ यात्रा दशकों से निकलती रही है। कभी कोई विवाद नहीं हुआ लेकिन बीजेपी सरकार आने के बाद जानबूझकर इस तरह के मुद्दों को तूल दिया जाता है। कई संगठन सामने आ जाते हैं लेकिन पुलिस इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करती।” उन्होंने कहा, ”कावड़ यात्रा में बाहर का आदमी हिंसा नहीं करता, खुद कवड़िए हिंसा करते हैं। पिछले साल कावड़ियों के हिंसा में एक फौजी भी मर गया था। मुजफ्फरनगर हिंसा देख चुका है अब इन चीजों को लोग बर्दाश्त नहीं करते।”
कांवड़ यात्रा को लेकर CM योगी ने क्या निर्देश दिए?
बता दें कि कांवड़ यात्रा की शुरुआत इस बार 11 जुलाई से हो रही है। कांवड़ यात्रा के लिए विशेष निर्देश देते हुए योगी ने कहा कि यह आस्था और अनुशासन का प्रतीक है। गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, अयोध्या, प्रयागराज, काशी, बाराबंकी, बस्ती और उत्तराखंड सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरती जाए। डीजे, ढोल-ताशे और संगीत की आवाज तय मानकों के अनुसार हो। डीजे, ताजिया और रथ की ऊंचाई भी निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।
सोशल मीडिया और ड्रोन से निगरानी
मुख्यमंत्री ने सख्ती से कहा कि जुलूसों के लिए पेड़ काटना, झुग्गियां हटाना या गरीबों का आश्रय उजाड़ना बिल्कुल बर्दाश्त नहीं होगा। हथियारों का प्रदर्शन या धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक इस्तेमाल भी मना है। यात्रा मार्ग पर प्रतिबंधित पशुओं का प्रवेश रोका जाए। सोशल मीडिया और ड्रोन से निगरानी की जाए ताकि अफवाहें और फर्जी खबरें न फैलें।