कानपुर। इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में कर्नलगंज पुलिस ने भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री है और पूर्व में डीएवी कालेज के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर अपने ट्विटर अकाउंट का ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हुई। आनन फानन इसके खिलाफ आइपीसी की धारा 153ए (धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाना), 295ए(धार्मिक भावनाएं भड़काना) , 507 और 67 आइटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने लोगों से अपील की है कि कोई ऐसा काम न करें, जिससे शहर का माहौल खराब हो।