कंगना रनोट ने खुद को बताया बॉलीवुड का तारणहार, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को बताया छिपे हुए ठेकेदार

कंगना रनोट ने खुद को बताया बॉलीवुड का तारणहार, करण जौहर और आदित्य चोपड़ा को बताया छिपे हुए ठेकेदार

नई दिल्ली : कंगना रनोट ने सोशल मीडिया पर कहा है कि वह बॉलीवुड की तारणहार हैl इसके अलावा उन्होंने करण जौहर और आदित्य चोपड़ा पर भी निशाना साधा कि वे लोग छिपे हुए हैंl कंगना रनोट अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैंl वह अक्सर करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और महेश भट्ट जैसे निर्माता और निर्देशकों पर निशाना साधते रहती हैंl

कंगना रनोट की जल्द फिल्म थलैवी रिलीज होगीl यह फिल्म 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली हैl दरअसल कोरोना महामारी के चलते कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई हैl हालांकि थलैवी की रिलीज डेट वही हैl अब कंगना रनोट ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए करण जौहर और आदित्य चोपड़ा पर निशाना साधा हैl साथ ही उन्होंने खुद को बॉलीवुड का तारणहार भी बताया है।

कंगना रनोट ने तरण आदर्श के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें दावा किया गया है कि थलैवी 23 अप्रैल को ही रिलीज होगीl कंगना ने कहा कि बॉलीवुड के दिग्गज छिपे हुए हैं और यह उनकी ही टीम है जो 100 करोड़ के बजट वाली फिल्म लेकर आ रही है ताकि बॉलीवुड को बचाया जा सकेl कंगना रनोट ने लिखा है, ‘इन लोगों ने मुझे इंडस्ट्री से बाहर फेंकने के लिए सभी प्रयास किएl मेरे खिलाफ गिरोहबाजी कीl मुझे परेशान किया लेकिन बॉलीवुड के ठेकेदार करण जौहर और आदित्य चोपड़ा छिपे हुए हैंl सभी बड़े हीरो छुपे हुए हैं लेकिन कंगना रनोट और उनकी टीम 100 करोड़ बजट वाली फिल्म लेकर आ रही है ताकि बॉलीवुड को बचाया जा सकेl’

कंगना ने आगे लिखा है, ‘इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कि एक महिला जो कि बाहरी थी, वह बॉलीवुड की तारणहार बनकर आईl जीवन अनोखा है, अगर ऐसा होता है तो बॉलीवुड के चिल्लर पार्टी को यह ध्यान रखना चाहिए कि अपनी मां के खिलाफ लामबंद नहीं होते क्योंकि मां, मां होती हैl’ कंगना फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती है।


विडियों समाचार