संसद में विपक्ष के हमले पर कंगना रनौत का पलटवार, ‘गरिमा तोड़ी जा रही है, इतना खर्च…’

संसद में विपक्ष के हमले पर कंगना रनौत का पलटवार, ‘गरिमा तोड़ी जा रही है, इतना खर्च…’

बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने संसद में हंगामे पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष वाले हर सत्र में हंगामा करते हैं, क्योंकि वे नहीं चाहते कि संसद चले.

संसद का मानसून सत्र सोमवार (21 जुलाई) को हंगामें के साथ शुरू हुआ. विपक्षी दलों ने कार्यवाही शुरू होते ही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग की. वहीं सरकार ने कहा कि वो चर्चा के लिए तैयार है. हालांकि दावों के बीच सदन में हंगामा होता रहा है. विपक्ष के रुख पर बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से लोकसभा सांसद कंगना ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में सोमवार को कहा, ”हम यही कहना चाहते हैं कि सदन की गरिमा तोड़ी जा रही है. सदन चलाने में इतना खर्च होता है, हर सत्र में हुड़दंग मचाया जाता है. विपक्ष के लोग जो मांग कर रहे हैं, उसके लिए भी समय दिया गया है, लेकिन कार्यवाही होने नहीं देना चाह रहे हैं. संसद के कुछ कायदे कानून होते हैं.”

राहुल गांधी का निशाना

इससे पहले राहुल गांधी ने दावा किया था कि मानसून सत्र के पहले दिन वह सदन में दो शब्द बोलना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली, जबकि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सत्तापक्ष के दूसरे लोगों को बोलने का मौका दिया गया.

उन्होंने कहा, ”मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, सदन में बोलना मेरा हक है. मुझे कभी बोलने नहीं दिया जाता. यह एक नया रवैया है.’’

लोकसभा स्पीकर ने क्या कहा?

वहीं विपक्ष के हंगामे पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यदि उन्हें नारेबाजी करनी है तो वे सदन से बाहर चले जाएं क्योंकि सदन के भीतर ऐसा करना उचित नहीं है.  बिरला ने आसन के निकट नारेबाजी कर रहे सदस्यों से कहा कि वे सदन चलने दें ताकि यह मिथक टूटे कि सत्र के पहले दिन कार्यवाही नहीं चलेगी.

ओम बिरला ने कहा, ‘‘हमारा प्रयास होना चाहिए कि देश की जनता की भावनाओं के अनुरूप सदन में अपनी बात रखें और महत्वपूर्ण घटनाओं पर व्यापक चर्चा हो…प्रश्नकाल के बाद सब विषयों पर चर्चा का अवसर मिलेगा.’’