Kangana Ranaut Vs Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ से भिड़ीं कंगना रनोट, पंजाबी एक्टर को कहा ‘करण जौहर का पालतू’

नई दिल्ली । गुरुवार को ट्विटर पर एक बड़ी फाइट देखने को मिली। बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनोट इस बार पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ से भिड़ गयीं। कंगना के भड़कने की वजह बना एक वीडियो, जिसे दिलजीत ने शेयर करते हुए कंगना को टैग कर दिया। इस वीडियो में किसान आंदोलन में नज़र आयीं बहुचर्चित बुजुर्ग महिंदर कौर कंगना के शाहीन बाग वाले विवादित ट्वीट का जवाब दे रही हैं। इसके बाद कंगना और दिलजीत के बीच ट्वीट युद्ध छिड़ गया।
दिलजीत ने महिंदर कौर का वीडियो शेयर करके रोमन पंजाबी में लिखा- आदरणीय महिंदर कौर जी। कंगना रनोट, सबूत के साथ यह सुन लीजिए। बंदे को इतना अंधा भी नहीं होना चाहिए कि कुछ भी बोलता रहे। इस ट्वीट से हुरी तरह भड़कीं कंगना दिलजीत को जवाब दिया- ओ, करण जौहर के पालतू, जो दादी शाहीन बाग में अपनी सिटीज़नशिप के लिए प्रोटेस्ट कर रही थी, वो बिल्किस दादी जी फार्मर्स के एमएसपी के लिए भी प्रोटेस्ट करते हुए दिखी। महिंदर कौर जी को तो मैं जानती भी नहीं। क्या ड्रामा चलाया है तुम लोगों ने? इसे अभी बंद करो।
इसी के ट्वीट के जवाब में कंगना ने लिखा- सुनो गिद्धों मेरी ख़ामोशी को मेरी कमज़ोरी मत समझना, मैं सब देख रही हूं। किस-किस तरह से तुम झूठ बोलकर मासूमों को भड़का रहे हो और उनको इस्तेमाल कर रहे हो, जब शाहीन बाग़ की तरह इन धरनों का रहस्य खुलेगा तो मैं एक शानदार स्पीच लिखूंगी और तुम लोगों का मुंह काला करूंगी- बब्बर शेरनी।
कंगना के इन ट्वीट्स की रीट्वीट करते हुए दिलजीत ने लिखा- तूने जितने लोगों के साथ फ़िल्म की, तू उन सब की पालतू है? फिर तो लिस्ट लम्बी हो जाएगी मालिकों की? झूठ बोलकर लोगों को भड़काना और इमोशंस से खिलाना वो तो आप अच्छे से जानती हो। कंगना ने इस ट्वीट का जवाब दिया- ओ चमचे चल। तू जिनकी चाट-चाट के काम लेता है, मैं उनकी रोज़ बजाती हूं। ज़्यादा मत उछल, मैं कंगना रनोट हूं। तेरे जैसी चमची नहीं जो रोज़ झूठ बोलूं। मैंने सिर्फ़ शाहीन बाग वाली प्रोटेस्टर पर कमेंट किया था। अगर कई इससे अलग साबित कर दे, तो मैं माफ़ी मांगूंगी।
इसके बाद कंगना ने एक यूज़र के ट्वीट को रीट्वीट किया, जिसमें एक वीडियो के ज़रिए सिंधु बॉर्डर पर बिल्किस दादी मीडिया से बात करते हुए दिखाया गया है। इस वीडियो को यूज़र ने दिलजीत दोसांझ के साथ भी शेयर किया। इस पर कंगना ने लिखा- मैंने सिर्फ़ शाहीन बाग दादी को लेकर कमेंट किया था, क्योंकि उन लोगों ने दंगे भड़काये थे, वो ट्वीट भी तुरंत डिलीट कर दिया था। मुझे नहीं पता कि वो दूसरी बुजुर्ग महिला को तस्वीर में कहां से ले आये और अब अंतहीन झूठ फैला रहे हैं। गिद्ध, भीड़ को एक औरत के ख़िलाफ़ भड़का रहे हैं। बता दें, कंगना को इस मामले में पंजाब के एक वकील ने कानूनी नोटिस भी भेजा है।