shobhit University Gangoh
 

अपने महापुरूषों को याद रखने की जरूरत: कमलेश

अपने महापुरूषों को याद रखने की जरूरत: कमलेश
  • सहारनपुर में हिंदू जागरण मंच के प्रांत अभ्यास वर्ग को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर [24CN]। हिंदू जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक कमलेश सिंह ने कहा कि हमें अपने महापुरूषों को याद रखना चाहिए तथा हमें उनके इतिहास से सीख लेनी चाहिए। कमलेश सिंह आज यहां बाबा लालदास रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में हिंदू जागरण मंच मेरठ प्रांत के तीन दिवसीय अभ्यास वर्ग के समापन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सेनापति व सहारनपुर के वीर योद्धा धीरसिंह पुंडीर के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि तराइन के युद्ध में पहली बार आक्रांता मोहम्मद गौरी को पकड़कर प्रस्तुत किया। हमें अमृत महोत्सव में ऐसे वीरों का स्मरण करना चाहिए। इसी प्रकार प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम बलिदानी सेठ लालता प्रसाद व अन्य बलिदानियों को भी स्मरण करना चाहिए जिससे नई पीढ़ी उनके बलिदान को नमन कर सके। उन्होंने बताया कि हमें गलत इतिहास पढ़ाया जा रहा है। हमें सभी इतिहास जानना चाहिए। उन्होंने कहा कि विभाजन एक अभिशाप है और हमें अखंड होने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना है।

प्रांत अध्यक्ष प्रवेंद्र शेखावत ने कहा कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर हमें देश को असली इतिहास बताने की आवश्यकता है। उन्होंने लव जेहाद की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा की सामान्य घटना को लेकर फेंक न्यूज के माध्यम से जिस तरह देश का माहौल खराब किया गया, जिस कारण महाराष्ट्र में दंगे हुए। यह क्षमा योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि सलमान खुर्शीद की पुस्तक सनराइज अयोध्या में भी हिंदुत्व की तुलना जेहादियों व आतंकवादियों से की गई, यह भी क्षमा योग्य नहीं है। हिंदू जागरण मंच इसका पुरजोर विरोध करेगा।

इस अवसर पर प्रांत उपाध्यक्ष डा. लव कुश सिंह, प्रांत सम्पर्क प्रमुख सूर्यकांत सिंह, प्रांत मंत्री कौशल किशोर वंदेमातरम, मधुसूदन शास्त्री, चंद्रपाल प्रजापति, विवेक नागपुर, हरीश राजपूत, अरूण सिंह, अनिल अरोरा, महंत मदनदास, अश्विनी शर्मा, राजकुमार शर्मा, हर्ष डाबर, रजत गोयल, प्रदीप ठाकुर, अपनेश, वीरसिंह, शिवम जोगी, डा. मांगेराम त्यागी, डा. योगेश सैनी आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia