मामूली बात पर कलयुगी बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट
- सहारनपुर में मिर्जापुर पुलिस द्वारा पकड़ा गया पिता का हत्यारा।
मिर्जापुर। थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत काशीपुर नौगांवा में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के चलते एक बेटे ने अपने ही बाप को मौत के घाट उतार दिया। कलयुगी बेटे ने पहले अपने पिता का गला दबाया और मारपीट कर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना मिर्जापुर क्षेत्रांतर्गत गांव काशीपुर नौगांवा निवासी मनीष कुमार उर्फ नीशु पुत्र रामकुमार शराब का नशा करता है। बीती रात भी नीशु ने भारी मात्रा में शराब का सेवन कर रखा था। बताया जाता है कि जब वह सोने लगा तो पंखे के नीचे लेटने को लेकर उसकी अपने बाप रामकुमार से कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि नशे में धुत्त बेटा अपने ही बाप की जान का दुश्मन बन गया। ग्रामीणों की मानें तो गुस्साए बेटे ने पहले तो अपने बाप का गला दबाया और फिर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी तो सूचना मिलते ही सीओ बेहट रूचि गुप्ता व मिर्जापुर थाना प्रभारी नरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी। इसी बीच पंखे के नीचे लेटने को लेकर उसका अपने बाप से झगड़ा हो गया। इसी दौरान उसने पहले अपने पिता का गला दबाया और फिर ईंट मारकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की भाभी पायल पत्नी दीपक की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी मनीष कुमार उर्फ नीशु को गिरफ्तार कर लिया।
