कलयुग: केवल 15 हजार के लिए दोस्त ने ही दोस्त की गला काटकर की निर्ममता पूर्वक हत्या

कलयुग: केवल 15 हजार के लिए दोस्त ने ही दोस्त की गला काटकर की निर्ममता पूर्वक हत्या
  • शव मिलने पर मौके पर जमा भीड व पुलिस

देवबंद [24CN]: केवल 15 हजार रूपये के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त का गला काटकर निर्ममता से उसकी जान ले ली। पुलिस ने मृतक के शव को जंगल से बरामद कर उसका पोस्टमार्टम कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

देवबंद सांखन नहर के निकट धारदार हथियार से उतारा गया मौत के घाट

देवबंद के मौहल्ला सराय मालियान निवासी मोहित पुत्र सतीश व थाना नानौता के माधव पुर निवासी 24 वर्षीय अर्जुन पुत्र जोगेन्द्र आपस मे ंदोस्त थे। और कुछ समय पहले हरियाणा के जीन्द जनपद में एक साथ मजदूरी कर रहे थे। इससे पहले भी दोनो ने कई शहरो में साथ साथ मजदूरी की। बताया जाता है कि जिन्द में मोहित और अर्जुन के बीच 15 हजार रूपये को लेकर झगडा हुआ और इसके बाद मोहित, अर्जुन से रंजिश रखने लगा।

दो दिन पूर्व मोहित ने अर्जुन को उसके यहंा बेटा होने की खुशी में दावत देने को कहा जिस पर अर्जुन अपने गांव से देवबंद आ गया। बताया जाता है कि दोनो सांखन नहर के निकट गांव बास्तम के जंगल में साथ बैठकर शराब पी मोहित ने साजिश के तहत अर्जुन को ज्यादा शराब पिलाई और जब वह नशे में मदहोश हो गया तो  चाकू से उसका गला रेत दिया जिससे अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई। दोस्त को मौत के घाट उतारकर मोहित अपने घर पर आ गया। पुलिस को किसी ने जंगल में शव पडा होने की सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना के संबन्ध में मृतक अर्जुन के पिता जोगेन्द्र ने रिर्पोट दर्ज कराई। कोतवाल प्रभाकर कैन्तुरा ने बताया मोहित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और घटना की जांच जारी है इसमें यदि कोई और भी दोषी होगा उसके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।