नकुड से रणदेवी तक निकली कलश यात्रा

नकुड से रणदेवी तक निकली कलश यात्रा
सूर्य पंचायन यज्ञ के लिये निकाली गयी कलश यात्रा का दृश्य

नकुड 27 नवंबर इंद्रेश। रणदेवी के रामदूत इंस्टिटयूट मे आयाजित होने वाले सूर्च पंचायन यज्ञ के लिये नकुड से यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा निकाली गयीं।

नगर के केएलजीएम इंटर कालेज से शुरू हुई कलश यात्रा मे पूर्व सासंद प्रदीप चौधरी के अलावा , पूर्व विधायक महीपाल माजरा, पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता, एचआईटी के डायरेटर सुभाष चौधरी, चौ0 हरिपालसिंह सहित सैकडो लोगो ने भाग लिया। कलश यात्रा बस स्टेंड, सहारनपुर रोड , व सढोली को होती हुई यज्ञ स्थल रामदूत महा विद्यालय जाकर संपन्न हो गयी।

रामदूत महाविद्यालय मे यज्ञशाला का निर्माण किया गया है। जंहा सुबह नो बजे से बारह बजे तक यज्ञ का आयोजन हो गा । उसके बाद दुपहर बाद दो बजे से पांच बजे तक भागवद कथा का कार्यक्रम रहेगा।


Leave a Reply