कैलाश विजयवर्गीय ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- मेहनत की, गांव-गांव गए, इसका फायदा मिला

कैलाश विजयवर्गीय ने की राहुल गांधी की तारीफ, कहा- मेहनत की, गांव-गांव गए, इसका फायदा मिला

भोपाल: भले ही देश में भाजपा को आशा की सफलता नहीं मिली हो लेकिन मध्य प्रदेश में मिली बंपर जीत से भाजपा उत्साहित है ऐसे में मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान चर्चा में आ गया है। दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों के सवाल पर राहुल गांधी की तारीफ करते नजर आए। उनसे जब राहुल गांधी और कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर सवाल किया तब उन्होंने कहा कि राहुल जी ने मेहनत की है। वे गांव-गांव पैदल चले। इसका फायदा उन्हें मिला।

प्रतिपक्ष भी मजबूत होना चाहिए

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘जनता ने जो जनादेश दिया है उसे स्वीकार करना चाहिए। राहुल जी ने भी इतनी मेहनत की है। पैदल चले बेचारे.. इतने गांव-गांव गए.. दौड़ लगाई.. थोड़ी बहुत उनकी भी सीटें बढ़ गईं तो ठीक है। प्रतिपक्ष भी मजबूत होना चाहिए, ऐसा हमारा मानना है।’

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे