धूमधाम से मनाई गई काल भैरव अष्टमी

धूमधाम से मनाई गई काल भैरव अष्टमी
  • सहारनपुर में जयंती पर काल भैरव का गुणगान करते श्रद्धालु।

सहारनपुर। श्री सनातन धर्म मंदिर में आज काल भैरव जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सभी के सुख समृद्धि कामना की। महानगर के सुभाष नगर स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर में शनिवार की सुबह काल भैरव अष्टमी धूमधाम से मनायी गई। मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को हर साल काल भैरव जयंती के रूप में मनाया जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन भगवान काल भैरव का अवतरण हुआ था। आज के मुख्य यजमान राणा सिंधू एवं उनकी धर्मपत्नी शशि सिंधु रहे।

श्री सनातन धर्म मंदिर सभा के तत्वावधान में भक्तों ने काल भैरव बाबा के दर्शन करके आशीर्वाद लेकर प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी काशीराम ने बताया जो भी भक्त जीवन में बाबा भैरव की पूजा अर्चना करता है वह अपने सारे पापों से मुक्ति पा लेता है। काल भैरव भगवान शिव का रौद्र रूप माना जाता है। इस अवसर पर श्याम सुंदर मैंनी, राजेश आहूजा, नंद किशोर घई, सुधीर बुद्धिराजा, अंकुर खुराना, पवन आनंद, हरीश आहूजा, सुनील सेठी, मनोज कुमार, पंडित जीवन, श्रीमती संतोष चानना, गीता आनंद समेत काफी श्रद्धालु उपस्थित रहे।


विडियों समाचार