K. Chandrashekar Rao ने बदला पार्टी Telangana Rashtra Samithi का नाम, राष्ट्रीय स्तर पर छाने को तैयार
New Delhi : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने राष्ट्रीय राजनीति में कदम आगे बढ़ाते हुए अपनी पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति कर दिया है. उन्होंने इस बारे में पहले ही घोषणा कर दी थी कि राष्ट्रीय राजनीति में कदम आगे बढ़ाने के लिए वो राष्ट्रीय पार्टी का गठन करेंगे. लेकिन उन्होंने अपनी ही राज्य स्तरीय राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय स्तर का नाम दिया है. अब वो देश के दूसरे राज्यों में तेजी से पार्टी का विस्तार करेंगे.
तेलंगाना राष्ट्र समिति की सेंट्रल बॉडी मीटिंग में इस बारे में फैसला लिया गया. इस बारे में पार्टी की जनरल बॉडी ने रिजोल्यूशन पास किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का जोरदार स्वागत करते हुए जश्न मनाया.
बता दें कि के चंद्रशेखर राव () साल 2014 से तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं. उनकी पार्टी ने उसके बाद से हर चुनाव में जोरदार जीत दर्ज की है. उन्होंने साल 2001 में तेलंगाना राष्ट्र समिति का गठन किया था, जिसे अब भारत राष्ट्र समिति का नाम दिया गया है.