ज्योति चौधरी बनी तीज क्वीन, सोनिया मलिक ने मारी सोलो डांस में बाजी

- सहारनपुर में पुलिस लाईन में कार्यक्रम में दीप प्रज्जवलित करतीं डीआईजी की धर्मपत्नी ऋचा साहनी।
सहारनपुर। वामा सारथी के अंतर्गत पुलिस लाईन में हरियाली तीज का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। रिजर्व पुलिस लाईन में आयोजित हरियाली तीज कार्यक्रम का शुभारम्भ सहारनपुर परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा साहनी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
तत्पश्चात बच्चों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत कर रंगारंग कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया। इसी कड़ी में लोक गीत, डांस, गेम्स, मेहंदी, हरियाली तीज क्विज व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें श्रीमती ज्योति चौधरी प्रथम स्थान हासिल कर तीज क्वीन बनी। जबकि श्रीमती बेबी ने द्वितीय व श्रीमती सुजाता ने तृतीय स्थान हासिल किया। मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी व सोलो डांस में सोनिया मलिक ने पहला स्थान प्राप्त किया।
इस दौरान जिलाधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती सपना, एसएसपी की धर्मपत्नी श्रीमती ऋचा परमा सहित पुलिस प्रशासन, न्यायिक एवं चिकित्सा अधिकारियों के परिजन श्रीमती शिल्पा वर्मा, श्रीमती कृति मांगलिक, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, श्रीमती विधि, श्रीमती गजल भारद्वाज, श्रीमती संगीता, श्रीमती श्वेता पांडेय, श्रीमती अमिता, श्रीमती रूचि गुप्ता, श्रीमती ललीता शर्मा, श्रीमती मधु मोहन, डा. अनुश्री पांडेय सहित पुलिस लाईन आवासीय परिसर में रहने वाली महिलाएं शामिल रही।