दुनिया भर में सुशांत के लिए न्याय की गूंज, US-ऑस्ट्रेलिया के बाद लंदन ने इस अंदाज में मांगा इंसाफ (Video)
सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने का मामला सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी गूज रहा है। सुशांत को इंसाफ दिलाने का …
लंदनः सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने का मामला सिर्फ देश में ही नहीं विदेशों में भी गूज रहा है। सुशांत को इंसाफ दिलाने का संघर्ष अब ग्लोबल हो गया है। आस्ट्रेलिया के बाद अब ब्रिटेन में भी अनोखे तरीके से सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की गई है।
This is what Sushant has earned.
Today a fan of Sushant saw this Sushant van, that was going around London.
. @MeenaDasNarayan @pradip103 @shwetasinghkirt @KanganaTeam#IAmSushant pic.twitter.com/fMGa36WUAP
— Pooja ( Justice for Sushant ) (@Beingrealbeing) August 30, 2020
ब्रिटेन के लंदन में एक ट्रक पर सुशांत की तस्वीर लगाकर न्याय की मांग की जा रही है। इससे पहले अमेरिका के शहर कैलिफॉर्निया में भी सुषांत के लिए न्याय की मांग की गई थी। अमेरिका के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी 7 बिलबोर्ड्स देखे गए थे जिनमें सुशांत के लिए न्याय की मांग की जा रही थी। अब लंदन में भी न्याय की मांग उठ रही है। सुशांत की बहन श्वेता ने ट्रक वाली फोटोज और वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
UK FIGHTS FOR JUSTICE FOR SSR⚖️🔱💫
A Van with Justice for Sushant ! Warriors for Sushant in LONDON 💫💞🌈🔱⚖️
Whole World is fighting for OUR PHOTON🔥🔥
Sushant🌈💞💫🔥#IAmSushant @shwetasinghkirt @smitaparikh2 @divinemitz @ishkarnBHANDARI @withoutthemind @_mallika_singh pic.twitter.com/ZR2b0zt1nu
— Tannu Priya |serve Justice to my brother | (@TannuPriyah) August 30, 2020
पोस्ट शेयर करते हुए श्वेता ने लिखा-लंदन में भी सुशांत को इंसाफ दिलाने की मांग उठी। बता दें 14 जून को सुशांत की मौत हो गई थी। सुशांत की मौत के ढाई महीने बाद भी ये केस सुलझ नही पाया है। हर आए दिन इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सीबीआई से लेकर ईडी इस मामले की जांच कर रही हैं।
अब तक इस केस में रिया के अलावा सीबीआई उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सुशांत के निजी स्टाफ नीरज सिंह, दीपेश सावंत,उनके साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी और अन्य से भी पूछताछ कर चुकी हैं। आज सीबीआई रिया से चौथी बार पूछताछ करेगी।
- International news
- Truck
- London
- Sushant IAmSushant
- Trends On Twitter
मीडिया पर सुशांत की कवरेज से भड़के किसान, कहा- हमारी परेशानी भी दिखाओ
NEXT STORY