आसानी से दिखेगा बृहस्‍पति व शनि का मिलन आज शाम, नासा ने दिए हैं ये टिप्‍स

आसानी से दिखेगा बृहस्‍पति व शनि का मिलन आज शाम, नासा ने दिए हैं ये टिप्‍स

नई दिल्‍ली । चार सौ सालों बाद आसमान में हमारे सौर मंडल के दो बड़े ग्रह एक साथ होंगे। ये ग्रह हैं बृहस्‍पति (Jupiter) और शनि (Saturn) जो सोमवार यानि आज मिलने वाले हैं। यह अपने आप में एक अद्भुत खगोलीय घटना है। इस खगोलीय घटना को देखने की मंशा किसकी नहीं होगी लेकिन सबके लिए यह संभव नहीं है। हालांकि नेशनल एयरोनॉटिक्‍स एंड स्‍पेस एडमिनिस्‍ट्रेशन (NASA) ने इसके लिए कुछ टिप्‍स और आइडिया शेयर किए हैं।

नासा के टिप्‍स:-

– सबसे पहले ऐसा स्‍थान खोजें जहां से बिना किसी रुकावट खुला आसमान आप आराम से निहार सकते हों जैसे कोई मैदान या पार्क। बृहस्‍पति और शनि चमकीले ग्रह हैं इसलिए ये अधिकतर जगहों से दिखाई दे सकते हैं।

– सूर्यास्‍त के एक घंटे बाद आप दक्षिण पश्‍चिम (southwestern) आसमान में अपनी निगाहों को दौड़ाएं। आपको आराम से चमकीला ग्रह बृहस्‍पति नजर आ जाएगा। इससे थोड़ा मद्धम शनि ठीक इससे ऊपर बायीं की ओर मौजूद होगा। जब बृहस्‍पति इसे ओवरटेक करेगा तब आसमान में दोनों अपनी जगह बदल लेंगे।

– ग्रहों के इस अद्भुत संयोजन को नंगी आंखों से देखा जा सकता है लेकिन यदि आपके पास दूरबीन या छोटा टेलीस्‍कोप हो तो आप बृहस्‍पति के चार चंद्रमाओं को भी देख सकते हैं जो इस विशाल ग्रह का चक्‍कर काटता है। शनि और बृहस्‍पति को देखने के लिए किसी उपकरण की जरूरत नहीं होगी।

– नासा ने एक और बेहतरीन बात बताई है कि इस संयोजन की तस्‍वीरें DSLR कैमरे के साथ साथ सेलफोन के कैमरे से भी ली जा सकती है। नासा ने ग्रहों के इस अनोखे संयोजन की तस्‍वीरें लेने के लिए टिप्‍स भी दिए हैं-

चीनी सेना के भारतीय क्षेत्र में घुसने का फेक वीडियो वायरल।
चीनी सेना ने नहीं किया है भारतीय क्षेत्र में प्रवेश, सरकार ने वायरल वीडियो को बताया फेक

– ये दोनों ही ग्रहों का मिलन देखने के लिए लोगों को 1-2 घंटे का समय देना होगा ताकि इनके उदय से लेकर अस्‍त तक को देखा जा सके।

– कैमरे को स्‍थिर रखने के लिए ट्राइपॉड का इस्‍तेमाल करना होगा। और यदि ट्राइपॉड नहीं है तो कैमरे को किसी कार, पेड़, झाड़ी या सामान के सहारे उस दिशा में फिक्‍स कर लें। चंद्रमा भी उस अद्भुत मिलन के पास ही होगा तो कैमरे में उसे कैप्‍चर करना न भूलें।

Jamia Tibbia