जुमा और कावंड यात्रा को लेकर अधिकारी रहे अलर्ट

देवबंद। कांवड यात्रा और जुमा की नमाज को लेकर शुक्रवार को अधिकारी पूरी तरह अलर्ट रहे। एसपी देहात सागर जैन ने स्थानीय अधिकारियों के साथ मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त किया। वहीं, उन्होंने कांवड मार्ग पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण किया।
एसपी देहात सागर जैन ने शुक्रवार को जुमा की नमाज के मद्देनजर स्थानीय अधिकारियों व पुलिस बल के साथ खानकाह पुलिस चौकी से रशीदिया मंस्जिद और जामा मस्जिद होते हुए मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैदल गश्त किया। इसके उपरांत एसपी देहात कांवड मार्ग पर पहुंचे। यहां उन्होंने डायल-112 वाहनों में दंगा नियंत्रण उपकरणों और प्राथमिक मेडिकल किट का निरीक्षण किया। साथ ही कांवड ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेक करने किया। इस मौके पर एसडीएम युवराज सिंह, सीओ रविकांत पाराशर, इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सोनकर आदि मौजूद रहे।
