देवबंद आगमन पर जज डॉ. गुलअफशा का जोरदार स्वागत

- बोलीं – कड़ी मेहनत से ही सफलता पाना संभव
देवबंद: सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बनने के बाद डॉ.गुलअफशा चैधरी शनिवार को देवबंद पहुंची।जहां लोगों ने स्टेट हाईवे-59 पर उनका पुष्प वर्षा तथा फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
शनिवार को लखनऊ से देवबंद पहुंची डॉ.गुलअफशा चैधरी का हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर पालिका सभासदों व नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। सभासद पति शराफत मलिक ने कहा कि देवबंद की बेटी डॉ. गुलअफशा चौधरी ने जज बनकर न केवल परिवार का नाम बल्कि पूरे देवबंद का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी पर क्षेत्रवासियों को गर्व है।
इस अवसर पर डॉ.गुलअफशा ने कहा कि उन्होंने जज बनकर अपने माता-पिता का सपना पूरा किया है।उन्होंने कहा कि अगर लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत की जाए तो फिर कामयाब होने से कोई नहीं रोक सकता।
इस दौरान जज बनीं डॉ.गुलअफशा के भाई सभासद नदीम चैधरी,वसीम मलिक,मो.इकबाल, समाजसेवी दिलशाद चार्ली, इकबाल आदि मौजूद रहे। इसके बाद घर पहुंचने पर गुर्जर समाज की और से डॉ. गुलअफशा का स्वागत किया गया।