ननकाना साहिब हमला: पाक मंत्री और भाजपा सांसद में जुबानी जंग, कहा- उल्टा चोर कोतवाल को डांटे
ननकाना साहिब में सिखों पर हमले को लेकर भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी और पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी के बीच शनिवार को जमकर जुबानी जंग हुई। हमले की घटना को लेखी द्वारा पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों की प्रताड़ना का सबूत बताए जाने के जवाब में पाकिस्तान के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री फवाद चौधरी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, भाजपा प्रवक्ता का विविधता और धार्मिक सौहार्द पर व्याख्यान, उल्टा चोर कोतवाल को डांटने की कहावत जैसा है।
चौधरी ने भाजपा पर नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग झूठा प्रचार बंद करें। इसके जवाब में भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, पाकिस्तान को घटना के आरोपियों को जेल भेजना चाहिए।
तरुण चुघ ने कहा, फवाद चौधरी पहले इमरान खान के उस वीडियो के बारे में बताएं कि वह कहां का है जो उन्होंने ट्वीट किया था। सात साल पुराना वीडियो उठा कर भारत के माथे पर मढ़ दिया गया। इतना बड़ा भ्रम फैलाया पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने। झूठ की इबारत लिखने का नाम ही पाकिस्तान है। इमरान वही बोल रहे हैं जो वहां की फौज बोल रही है।
लेखी ने फवाद के ट्वीट पर कहा, मुझे खुशी है कि फवाद ने हमारे संवाददाता सम्मेलन पर प्रतिक्रिया दी है। फवाद से गुजारिश है कि आरोपियों को जेल भेजा जाए, अल्पसंख्यकों पर हमले और प्रताड़ना रोकी जाए, बच्चियों का अपहरण और दुष्कर्म रोके जाएं। फवाद को अपनी इस जिम्मेदारी को पूरा करना चाहिए।
भाजपा बोली, उत्पीड़न के सुबूत मांगना बंद करे कांग्रेस
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे में हुई पत्थरबाजी के दौरान एक मुस्लिम युवक के भड़काऊ बयान को ट्वीट करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, क्या कोई इसे राहुल गांधी और सोनिया गांधी के लिए इतालवी में अनुवाद कर सकता है ताकि वे पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के उत्पीड़न के सबूत मांगना बंद कर दें। इन कांग्रेसियों को शोषित धार्मिक अल्पसंख्यक का और सुबूत चाहिए?
राहुल, प्रियंका गांधी ये सुबूत काफी हैं या और चाहिए? वहीं, मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, इस मामले पर मैंने अभी तक कांग्रेस की तरफ से कुछ भी नहीं सुना है। मैं नहीं जानती की नवजोत सिंह सिद्धू कहां भाग गए हैं? अगर इन सबके बाद भी वह पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख को गले लगाना चाहते हैं तो कांग्रेस को इस पर गौर करना चाहिए।
कांग्रेस ने कहा, अनुवाद की जरूरत नहीं, सब जानते हैं यह संघी भाषा
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पात्रा पर पलटवार करते हुए कहा, किसी भाषा में अनुवाद करने की जरूरत नहीं है, सब जानते हैं कि यह संघी भाषा है। इस भाषा में कुछ दिन पहले इंडिया गेट पर ‘गोली मारो..’ के नारे भाजपा नेताओं द्वारा लगाए जा रहे थे। दोनों तरफ से एक जैसे झूठे वीडियो ट्वीट हो रहे हैं, एक जैसी भाषा बोली जा रही है।