‘जेपीसी मांग से कुछ नहीं होगा…’ शरद पवार के बयान पर संजय राउत बोले- इससे विपक्षी एकता पर नहीं पड़ेगा कोई असर
नई दिल्ली। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय राउत ने कहा कि एनसीपी प्रमुख शरद पवार के बयान से विपक्षी एकता प्रभावित नहीं होगा। बता दें, पवार ने पिछले दिनों कहा था कि अदाणी-हिंडनबर्ग विवाद की जेपीसी जांच की मांग उचित नहीं है।
”जेपीसी का अध्यक्ष भाजपा का होगा”
संजय राउत के मुताबिक, ”शरद पवार ने कहा कि विपक्ष जेपीसी की मांग कर रहा है, लेकिन इससे कुछ नहीं होगा, क्योंकि जेपीसी का अध्यक्ष भाजपा का होगा… अदाणी को लेकर टीएमसी, एनसीपी की अपनी राय है, लेकिन इससे विपक्षी एकता प्रभावित नहीं होगी।”
अदाणी मामले में किसी प्रकार की जांच की जरूरत नहीं
शरद पवार ने अदाणी मामले पर कहा कि इस मामले में किसी भी प्रकार की जांच की जरूरत नहीं है। पहले भी इस प्रकार के मुद्दे उठते रहे हैं, लेकिन इस बार इस मुद्दे को पहले से कहीं अधिक महत्व दिया गया।राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि अदाणी समूह को अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने निशाना बनाया है।
कांग्रेस ने बयान से जताई असहमति
पवार के बयान से कांग्रेस ने असहमति जताई है। उसने कहा कि उसकी सहयोगी एनसीपी का अपना अलग विचार हो सकता है। हालांकि, 19 समान विचारधारा वाले विपक्षी पार्टियां आश्वस्त हैं कि समूह के खिलाफ आरोप वास्तविक और बहुत गंभीर हैं।