जेपी नड्डा ने कांग्रेस और AAP को बताया ‘फसली बटेर’, लोगों से कहा- गुमराह करने वाली पार्टियों को न दें अवसर

जेपी नड्डा ने कांग्रेस और AAP को बताया ‘फसली बटेर’, लोगों से कहा- गुमराह करने वाली पार्टियों को न दें अवसर

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस-आप को फसली बटेर बताया है। उन्होंने कहा कि गुमराह करने वाली पार्टियों को गुजरात के लोग अवसर न दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आप आदिवासियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाती हैं।

अहमदाबाद : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘फसली बटेर’ की संज्ञा दी, जो खड़ी फसलों को नष्ट कर देती हैं और उड़ जाती हैं। आदिवासी बहुल दाहोद जिले के देवगढ़ बरिया कस्बे में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आप और कांग्रेस जैसी पार्टियां चुनावों के दौरान उभरती हैं और उसके बाद गायब हो जाती हैं।

‘गुमराह करने वालों को न दें अवसर’

नड्डा ने कहा कि गुजरात के लोगों को ऐसे लोगों को अवसर नहीं देना चाहिए, जो गुमराह करने वाले दावे करके वोट मांगते हैं। वे फसली बटेर की तरह हैं। जैसे ही फसल तैयार होती है, बटेर आती हैं और पूरी फसल खाकर उड़ जाती हैं। इस जिले में दूसरे चरण के चुनाव के तहत पांच दिसंबर को मतदान होना है।

‘आदिवासियों के लिए घड़ियाली आंसू बहाती हैं कांग्रेस और आप’

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और आप दोनों ही आदिवासियों के लिए घडि़याली आंसू बहाती हैं। कांग्रेस ने 70 वर्षों में आदिवासियों के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा, ‘हमारे प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदिवासियों के लिए अलग मंत्रालय बनाया था और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मु को भारत का पहला आदिवासी राष्ट्रपति बनाया है। केंद्र सरकार में इस समुदाय से आज आठ मंत्री हैं। तीन राज्यपाल हैं।’

आदिवासी इलाकों में नई सड़कों का होगा निर्माण

पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का जिक्र करते हुए नड्डा ने आदिवासी श्रोताओं से कहा कि अगली भाजपा सरकार वन बंधु कल्याण योजना भाग-द्वितीय के तहत एक लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आदिवासी इलाकों में नई सड़कों, आवासीय स्कूलों और मेडिकल कालेजों का निर्माण किया जाएगा।

भावनगर में रोड शो

इस जनसभा के बाद भाजपा अध्यक्ष सौराष्ट्र क्षेत्र के भावनगर पहुंचे और भव्य रोडशो का नेतृत्व किया। भावनगर में प्रथम चरण के तहत एक दिसंबर को मतदान होगा। इस चरण के लिए मंगलवार को चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था।

गोधरा में योगी का रोडशो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को पंचमहल जिले के गोधरा में भाजपा प्रत्याशी चंद्र सिंह राउल के समर्थन में रोडशो किया। इस दौरान लोगों की काफी भीड़ उमड़ी। योगी ने जय श्रीराम कहकर लोगों का अभिवादन किया और रोडशो में आने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।

रामभक्तों के बलिदान की दिलाई याद

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस शासनकाल में हर दिन आतंकी हमले होते रहते थे। गोधरा में 20 साल पहले राम भक्त बलिदान हुए थे। लेकिन आज गुजरात में हर व्यक्ति सुरक्षित है। राम मंदिर गोधरा के रामभक्तों की भावना का सम्मान करता है। गोधरा बदलाव की भूमि है। इसलिए भाजपा की जीत ही पर्याप्त नहीं है, यह जीत विशिष्ट होनी चाहिए।’

Jamia Tibbia