राजस्थान बीजेपी के कोर ग्रुप मीटिंग, जेपी नड्डा-अमित शाह भी हुए शामिल

राजस्थान बीजेपी के कोर ग्रुप मीटिंग, जेपी नड्डा-अमित शाह भी हुए शामिल

New Delhi : राजस्थान में बीजेपी में चल रही गुटबाजी को लेकर केंद्रीय नेतृत्व ने अभी राजस्थान बीजेपी के सभी नेताओं को सख्त हिदायत दी हैं. केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से अगले साल होने वाले चुनाव के लिए एकजुट होकर तैयारी करने की बात कही गयी हैं. बता दें कि राजस्थान में चुनाव से पहले ही सीएम फेस को लेकर बीजेपी में आंतरिक कलह की खबरे सामने आने लगी थी, जिसमें बताया गया कि राजस्थान बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया के नेतृत्व में  विधायकों की सदस्यता मामले में स्पीकर सीपी जोशी से मिलने गया तो उसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को शामिल नहीं किया गया, हालांकि इस मामले सतीश पुनिया ने सफाई देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को बहुत जल्दी में तय किया गया था. वहीं दूसरी तरफ वसुंधरा की तरफ से भी देवदर्शन यात्रा निकाली जा रही थी जिससे संगठन ने दूरी बनायी हुई थी.

राजस्थान की कोर ग्रुप की बैठक

बीजेपी के राष्ट्रीय नेतृत्व की तरफ से दिल्ली में राजस्थान की कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई ,बीजेपी मुख्यालय में हुई बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,गृह मंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल सन्तोष, प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया, प्रदेश संगठन मंत्री चन्द्रशेखर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात मंत्री कैलाश चौधरी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सीपी जोशी सहित कोर कमेटी के मेंबर शामिल रहें. जिसमें नेतृत्व की तरफ से सभी को एकजुट होने की हिदायत दी गयी. साथ ही कहा गया कोई कार्यक्रम करना है तो पार्टी नेतृत्व को पहले सूचना देकर और मंजूरी लेकर ही आगे बढ़ा जाए साथ ही प्रदेश में प्रधानमंत्री के चेहरे पर पार्टी के नेता प्रचार करें. वहीं, कार्यक्रम की मंज़ूरी संगठन मंत्री और प्रदेश प्रभारी से ली जाएं.

पीएम मोदी करेंगे रैली

बैठक में कांग्रेस की सरकार में चल रही उठापटक पर चर्चा हुई साथ ही राजस्थान के नेताओं को इस पर नजर बनाए रखने को भी कहा गया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली और जनाक्रोश यात्रा को किस तरह से बेहतर बनाया जाए इसके भी दिशानिर्देश दिए गए. बता दें कि पीएम योगी राजस्थान में जनाक्रोश यात्रा में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा वो रैली को भी संबोधित करेंगे.


विडियों समाचार