खनन का मुकदमा दर्ज होने के विरोध में पत्रकारों ने दिया धरना
- सहारनपुर में डीएम से मिलने जाता ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल।
सहारनपुर [24CN] । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के खिलाफ थाना चिलकाना में खनन का मुकदमा दर्ज होने के विरोध में जिला मुख्यालय समेत थानों में धरना दिया तथा जिलाधिकारी व एसएसपी से मुलाकात कर दर्ज किए गए मुकदमे को षडयंत्र बताते हुए मामले की जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। गौरतलब है कि थाना चिलकाना पुलिस ने बीती रात्रि खनन के मामले में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था जिसकी सूचना मिलने पर आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों में रोष फैल गया।
पत्रकारों का कहना था कि थाना चिलकाना अध्यक्ष बिना किसी जांच के ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जो एक पत्रकार को किसी षडयंत्र के तहत लपेटने का प्रयास है। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने थाना सरसावा, चिलकाना, रामपुर मनिहारान, नानौता आदि थानों में धरना देकर थानाध्यक्षों को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
पत्रकारों का कहना था कि थाना चिलकाना पुलिस ने बिना जांच किए ही मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का निर्देश है कि पत्रकारों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज नहीं किए जाएंगे। पहले उसकी उच्चस्तरीय अधिकारी द्वारा जांच की जाएगी। लेकिन पुलिस की कार्यप्रणाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है जिसे बेनकाब किया जाएगा। एसोसिएशन से जुड़े पत्रकारों ने जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी दी तथा तुरंत मुकदमा वापस कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस पर जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व एसएसपी डा. एस. चन्नपा ने जांच का आश्वासन दिया। इसके बाद पत्रकारों ने धरना समाप्त कर दिया। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आलोक तनेजा ने कहा कि पत्रकार उत्पीडऩ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम न खुद गलत काम करते हैं और न संगठन से जुड़े लोगों को ऐसे गलत काम करने की इजाजत देते हैं जिससे पत्रकारिता पर कोई आंच न आए। उन्होंने कहा कि हम पहले भी ईमानदारी से पत्रकारिता करते थे और आगे भी करते रहेंगे। इस अवसर पर नवाजिश खान, सुशील कपिल, नफीसुर्रहमान, अनीस सिद्दीकी, दीपक चंदेल, मनोज कश्यप, सुभाष कश्यप, शाहनवाज खान, मुकेश शर्मा, विशाल कश्यप, आरिफ मलिक, नरेश गोयल, जोगेंद्र कल्याण, श्रीकांत शर्मा, विपिन शर्मा, आशीष, प्रदीप धीमान, अनित, डा. जुलफान, हैदर, राजीव, अनूप धीमान, महेंद्र अरोड़ा, नावेद खान आदि पत्रकार मौजूद रहे।
