मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर पत्रकारों व खिलाडिय़ों ने जताई खुशी

मुकुल गोयल के डीजीपी बनने पर पत्रकारों व खिलाडिय़ों ने जताई खुशी
  • सहारनपुर में खिलाडिय़ों को ट्राफी प्रदान करते तत्कालीन एसएसपी मुकुल गोयल।

सहारनपुर [24CN] । डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब व स्पोट्र्स वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सहारनपुर के एसएसपी रहे तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल को उत्तर प्रदेश का पुलिस महानिदेशक बनाए जाने पर खुशी जाहिर की है तथा विश्वास जताया है कि मुकुल गोयल एक बेहतरीन पुलिस महानिदेशक साबित होंगे। गौरतलब है कि 2000 में सहारनपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे आईपीएस अधिकारी मुकुल गोयल की गिनती तेजतर्रार अधिकारी के रूप में की जाती है।

सहारनपुर में तैनाती के दौरान उनके पत्रकारों व खिलाडिय़ों के साथ मधुर सम्बंध रहे हैं तथा उन्होंने हमेशा खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन करने का काम किया है। इसी के साथ फरियाद लेकर आने वाले लोगों को भी उन्होंने तत्काल राहत दिलाने का भी काम किया था। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के मुख्य संरक्षक, वरिष्ठ पत्रकार व स्पोट्र्स वैलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक महासचिव जावेद साबरी ने कहा कि मुकुल गोयल सुलझे हुए व प्रतिभावान अधिकारी हैं जिन्हें उनकी कार्यशैली व व्यवहार कुशलता के लिए भी जाना जाता है।

उनके कार्यकाल को आज भी जनपद के लोग याद करते हैं। उन्होंने कहा कि मुकुल गोयल अपनी कार्यशैली के बल पर एक बेहतरीन डीजीपी साबित होंगे। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अवनिंद्र कमल, महासचिव अबूबकर शिबली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, कुमार योगेश, शब्बीर साद, एस. के. चंदनानी, डा. शाहिद जुबैरी, शरद कुमार, उमेश कुमार, सहालेकर, सुधीर सोहल, अनिल कुछाडिय़ा, दीपेंद्र मोटवाल, बृजमोहन मोगा व स्पोट्र्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष विमल विरमानी, डा. वी. के. शर्मा, स. हरजीत सिंह, डा. पंकज खन्ना, प्रमिंद्र सिंह, पंकज बंसल, नफीस मामू आदि खुशी जाहिर की है।


विडियों समाचार