अपर जिला जज की पुत्री जोली मेहरा ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक

अपर जिला जज की पुत्री जोली मेहरा ने हासिल किए 95 प्रतिशत अंक
  • सहारनपुर में छात्रा जोली मेहरा का फाइल फोटो।

सहारनपुर। आज सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसे देखकर उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले उठे। दीवानी न्यायालय सहारनपुर में तैनात अपर जिला जज कक्ष संख्या-8 महेश कुमार की सुपुत्री कुमारी जोली मेहरा ने 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर जनपद व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है। दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा कुमारी जोली मेहरा ने लीगल स्टडीज में 98 प्रतिशत अंक हासिल करके इस विषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जोली मेहरा एक होनहार बालिका है जिसने दसवीं कक्षा में भी सेंट जेवियर स्कूल से 96 प्रतिशत अंक हासिल किए थे। कुमारी जोली मेहरा ने बताया कि वह बीएएलएलबी करेगी और भविष्य में अपने पिता की तरह जज बनकर न्यायिक सेवा में योग योगदान करेगी। कुमारी जोली मेहरा के परिवार में पिता सहारनपुर दीवानी न्यायालय में जज हैं। माता ग्रहणी हैं और एक छोटी बहन है जो कक्षा तीन में पढ़ाई कर रही है। छोटी बहन भी बहुत होनहार बालिका है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे