पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने दबोचे तीन शतिर नशा तस्कर

पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने दबोचे तीन शतिर नशा तस्कर
  • सहारनपुर में देहात कोतवाली पुलिस द्वारा दबोचे गए शातिर नशा तस्कर।

सहारनपुर। थाना देहात कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करोड़ों रूपए मूल्य का नशीला पदार्थ बरामद करने में सफलता हासिल कर ली। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लगभग 10 किग्रा अफीम, नगदी, चार मोबाइल व एक ट्रक बरामद कर लिया।

बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ रूपए बताई जा रही है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि थाना देहात कोतवाली पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक सूबेसिंह, उपनिरीक्षक सचिन त्यागी व एंटी नारकोटिक्स टीम के उपनिरीक्षक सचिन त्यागी एवं भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान देहरादून-यमुनानगर हाइवे पर ट्रक संख्या पीबी-11/ बीवाई-7976 से अफीम की तस्करी कर ले जा रहे तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। दबोचे गए आरोपियों में नसीम पुत्र दिलबारा सिंह व जिला खां पुत्र चंदकी खां निवासी ग्राम बसारा थाना मूणक जिला संगरूर पंजाब तथा अरूण पुत्र मुन्नीलाल मंडल निवासी ग्राम सद्दोवाल थाना टल्लेवाल जिला बरनाला पंजाब शामिल हैं।

एसपी सिटी श्री बिंदल ने बताया कि पुलिस ने तलाशी के दौरान आरोपियों के कब्जे से 10.77 ग्राम अवैध अफीम, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत  लगभग 1 करोड़ बताई जा रही है, 4 मोबाइल फोन, 1 कपड़ों का थैला जिनमें अफीम छिपाकर लाई गई तथा टमाटरों से भरा एक ट्रक संख्या पीबी 11बीवाई-7976 बरामद कर लिया। श्री बिंदल ने बताया कि पूछताछ के दौरान दबोचे गए नशा तस्करों ने अन्य तस्करों के नाम भी बताए हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा-8/18/29/60  के तहत चालान काटकर जेल भेज दिया।