कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मिली बडी कामयाबी

- रणेदेवी मे कच्ची शराब की भटटी पकडकर चालिश लीटर कच्ची शराब बरामद की 230 लीटर लहन नष्ट किया
नकुड 14 अक्टुबर इंद्रेश। कोतवाली पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कच्ची शराब के खिलाफ बडी कार्रवाई की है। टीम ने छापेमारी करके चालिश लीटर कच्ची शराब व दो सौ तीस ली लहन बरामद किया है। बरामद लहन मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
कोतवाल संतोष कुमार त्यागी व आबाकारी निरिक्षक क्षेत्र 2 पंकज चैहान के नेर्तत्व में मुखबिर की सूचना पर संयुक्त टीम ने कोतवाली क्षेत्र के रणदेवी गांव मे छापा मारा था। गौरतलब है कि त्यौहारो के मददेनजर आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार के व वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर मंडल मे दस अक्टुबर से 25 अक्टुबर तक शराब की अवैध बिक्री व तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
आबकारी विभाग व पुलिस की टीम ने छापेमारी मे कच्ची शराब की कसीदगी करते हुए अमित सोनी पुत्र राजपाल निवासी रणदेवी को गिरफतार कर लिया । साथ ही मौके से 40 लीटर कच्ची शराब व 230 लीटर लहन भी बरामद किया । टीम ने बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। इसके अलावा मौके से कच्ची शराब निकालने के उपकरण ,डरम, सिलंेडर व भटटी को टीम थाने पर ले आयी।
कार्रवाई मे आबकारी विभाग के सिपाही परमवीरंिसह, भूपालचंद्र, शशांक शर्मा व मंयक सिंह के अलावा स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा। उधर आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार ने कहा कि क्ष्ज्ञेत्रम किसी भी तरह की अवैध शराब की बिक्री व तस्करी नंही होने दी जायेगी। कहा कि आबकारी निरिक्षको की टीम बनाकर इस अवैध धंधे पर नजर रखी जा रही है। साथ ही शराब की दुकानो पर ओवर रेटिंग को भी बर्दाश्त नंही किया जायेगा।