ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने महिलाओं को किया सम्मानित

ज्वाईंट मजिस्ट्रेट ने महिलाओं को किया सम्मानित

सहारनपुर [24CN] । ज्वाईंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी नकुड श्री हिमांशु नागपाल ने अंतरराष्‍ट्रीय  महिला दिवस के अवसर पर तहसील नकुड में कार्यरत महिलाओं ए0एम0जे0 श्रीमती शमा प्रवीण, लेखपाल श्रीमती अनिता तोमर, श्रीमती अनिता तोमर, श्रीमती शालिनी, श्रीमती अंशु, सुश्री रचिता जैन, श्रीमती आसमा, श्रीमती बबीता और श्रीमती सायरा बानों को सम्मानित कर उनका उत्साह वर्धन किया।

श्री हिमांशु नागपाल ने आज अंतरराष्‍ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजन के दौरान 63 पट्टा धारक महिलाओं को उनके आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। उन्होने कई तालाबों का नामकरण ग्राम की मेधावी छात्राओं के नाम पर किया एवं मिशन वाटिका उद्यान का उदघाटन कर छात्राओं को शुद्ध पर्यावरण की जागरूकता हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होने कार्यक्रम में 02 हजार पेडों का वृक्षारोपण कर ग्राम पंचायत को उपहार स्वरूप प्रदान किया।