संयुक्त आबकारी आयुक्त ने की राजस्व प्राप्त एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा

संयुक्त आबकारी आयुक्त ने की राजस्व प्राप्त एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा
  • सहारनपुर में राजस्व प्राप्ति व प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा करते संयुक्त आबकारी आयुक्त दिलीप कुमार मणि तिवारी।

सहारनपुर। संयुक्त आबकारी आयुक्त दिलीप कुमार मणि तिवारी ने आबकारी विभाग के राजस्व प्राप्ति एवं प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडल में शराब की किसी भी तरह की तस्करी, बिक्री एवं ओवररेटिंग नहीं होनी चाहिए। खासतौर पर अंतर्राज्यीय सीमाओं से शराब की तस्करी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए।

श्री तिवारी नवाबगंज स्थित उप आबकारी आयुक्त के कार्यालय में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्व की वसूली में तेजी लाई जाए। साथ ही चेकपोस्टों पर चैकिंग अभियान चलाकर बाहरी राज्यों से अवैध शराब की तस्करी पर पूरी तरह से रोक लगाई जाए। उन्होंने गंभीरता से आइजीआरएस के प्रार्थना पत्रों पर आबकारी निरीक्षकों से सवाल जवाब किया और आईजीआरएस को तुरंत निपटाने के भी निर्देश दिए। संयुक्त आबकारी आयुक्त श्री तिवारी ने रेवेन्यू, ओवर रेटिंग और पिछले वर्ष का शराब का स्टॉक आदि पर निगाह रखने की सख्त हिदायत दी।

बैठक के दौरान नकुड़ व देवबंद के आबकारी निरीक्षकों पंकज सिंह चैहान अरुण सिंह द्वारा शत-प्रतिशत रिवेन्यू करने पर बधाई देते हुए कहा कि अन्य आबकारी निरीक्षक भी अपना शत-प्रतिशत परिणाम देने का काम करें। उन्होंने कहा कि सरसावा चेकपोस्टों पर 24 घंटे निगरानी रखी जाए ताकि हरियाणा, पंजाब व चंडीगढ़ से शराब की तस्करी किसी भी सूरत में न होने पाए।

बैठक में उप आबकारी आयुक्त सुधीर कुमार, जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त हरिशंकर शुक्ला, आबकारी निरीक्षक आबकारी निरीक्षक शिखर श्रीवास्तव, आबकारी निरीक्षक संजीव कुमार सिंह, राजकमल सिंह चैहान, आबकारी निरीक्षक विकास यादव, आबकारी निरीक्षक अक्षय चैधरी मौजूद रहे।


Leave a Reply