कुतुबशेर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स फास्क फोर्स की संयुक्त कार्यवाही, एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 2.81 किग्रा अवैध अफीम की बरामद

कुतुबशेर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स फास्क फोर्स  की संयुक्त कार्यवाही, एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर 2.81 किग्रा अवैध अफीम की बरामद
  • सहारनपुर में कुतुबशेर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया नशा तस्कर एवं जानकारी देते सीओ प्रथम।

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लगभग 28 लाख 80 रूपए मूल्य की 2.81 किग्रा अवैध अफीम, एक मोबाइल व 1050 रूपए की नगदी बरामद करने में सफलता हासिल कर ली।

सीओ नगर प्रथम मनोज कुमार यादव ने पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि डीआईजी अभिषेक सिंह के निर्देश पर परिक्षेत्र के तीनों जनपदों में नशाखोरी के खिलाफ ऑपरेशन सवेरा अभियाना चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज थाना कुतुबशेर व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर नशा तस्कर बृजपाल उर्फ गोपाल पुत्र ज्ञानसिंह निवासी ललवा नगला थाना कादरचैक जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश को गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा के पास से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 2.81 किग्रा अवैध अफीम, एक मोबाइल फोन व 1050 रूपए की नगदी बरामद कर ली। बरामद अफीम की कीमत 28 लाख 80 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।


Leave a Reply