पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई

पुलिस, स्वाट/सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई
  • सहारनपुर में पुलिस द्वारा दबोचे गए आरोपी एवं जानकारी देते एसपी देहात सागर जैन।

सहारनपुर। थाना सरसावा, नकुड़ एवं स्वाट/सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दस-दस हजार के तीन इनामी आरोपियों को घायलावस्था सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। 4 तमंचे, 4 खोखा व 5 जिंदा कारतूस 315 बोर, दो मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे के दो कटर, एक लोहे की रॉड व दो दांव बरामद कर लिए। पुलिस ने घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस लाईन सभागार में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि 21 अक्टूबर को वादी राजवीर पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी ग्राम झबीरन थाना सरसावा ने तहरीर देकर बताया था कि आरोपियों अमित उर्फ मीतू, सुमित बोध पुत्रगण शीशपाल, ईशू पुत्र चंद्रपाल, आदर्श पुत्र प्रदीप निवासीगण राधा स्वामी कालोनी कस्बा सरसावा, आनंद पुत्र चंद्रपाल, मलकित पुत्र सतपाल, परगट पुत्र सतपाल निवासीगण विविध नगर कस्बा सरसावा, अर्जुन मोगा पुत्र घनश्याम मोगा निवासी मौ0 पूर्वी अफगानान सरसावा ने उसके भांजे अमित को जान से मारन की नीयत से मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है, जिसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। एसपी देहात श्री जैन ने बताया कि आज थाना सरसावा, नकुड़ व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त ने   प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षम प्रमोद रावल, उपनिरीक्षक चंद्रपाल सिंह, उपनिरीक्षक नरेंद्र सागर, नकुड़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष त्यागी, उपनिरीक्षक विकास चारण, उपनिरीक्षक दीपक कुमार, स्वाट प्रभारी संजीव कुमार के नेतृत्व में चैकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ के बाद हत्या की घटना में वांछित चल रहे तीन आरोपियों ईशु पुत्र चंद्रपाल निवासी मौहल्ला राधा स्वामी कालोनी कस्बा व थाना सरसावा, परगट पुत्र सतपाल निवासी विविध नगर कालोनी थाना व कस्बा सरसावा व अर्जुन मोगा पुत्र घनश्याम मोगा निवासी पूर्वी  अफगान थाना व कस्बा सरसावा को घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने घायल बदमाशों के कब्जे से 3 तमंचे 315 बोर, 4 खोखा, 4 जिंदा कारतूस दो मोटरसाइकिल बिना नम्बर एवं घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल लोहे की रॉड बरामद कर ली। बरामद कर ली। इस मामले में गठित पुलिस की दूसरी टीम ने दबिश के दौरान तीन आरोपियों अमित उर्फ मीतू निवासी राधा स्वामी कालोनी, मलकियत पुत्र सतपाल निवासी विविध नगर कालोनी कस्बा व थाना सरसावा को अम्बाला रोड पर मानव ढाबे से गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा आरोपी विशाल पुत्र मदनपाल निवासी राधा स्वामी कालोनी कस्बा व थाना सरसावा को गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान काटकर जेल भेज दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *