जितेश शर्मा और यश दयाल ने छोड़ा कैच तो गुस्से से आग बबूला हुए विराट कोहली, कर दी ऐसी हरकत

7 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच को RCB ने 12 रनों से अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने MI के सामने 222 रनों का लक्ष्य रखा था। मुंबई की टीम जब इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही। उन्होंने दो विकेट जल्दी गंवा दिए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव-तिलक वर्मा ने पारी को संभालने की कोशिश की। सूर्यकुमार यादव को अपनी पारी के दौरान जीवनदान भी मिला जब जितेश शर्मा और यश दयाल ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया। सूर्या के इस ड्रॉप कैच को देख विराट कोहली गुस्से से आग बबूला हो गए थे।
जितेश शर्मा और यश दयाल पर भड़के विराट कोहली
ये सारा मामला MI की पारी के 12वें ओवर में हुआ जब सूर्या ने अपनी पारी के दौरान यश दयाल की एक धीमी गेंद पर अक्रॉस द लाइन जाकर शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद हवा में चली गई। उस कैच को पकड़ने के लिए विकेटकीपर जितेश शर्मा दौड़ते हुए लगभग आधी पिच पर आ गए थे तभी यश ने भी कैच को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन दोनों खिलाड़ी कैच लेने के दौरान आपस में टकरा गए और अंत में सूर्या को जीवनदान मिला। ये कैच ड्रॉप होने के बाद विराट कोहली बुरी तरह भड़क गए और वह गुस्से में चिल्लाते हुए दिखे। इसके बाद उन्होंने टोपी को भी जमीन पर गुस्से में दे मारा, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
सूर्यकुमार यादव का बल्ला रहा शांत
हालांकि सूर्या इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और इसी ओवर की आखिरी गेंद पर वह कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए। उनका विकेट यश दयाल ने ही लिया, इस बार लियाम लिविंगस्टोन ने उनका कैच पकड़ा। सूर्यकुमार यादव ने आउट होने से पहले 26 गेंदों पर 28 रन बनाए। वहीं तिलक वर्मा 26 गेंदों में 59 रन बनाकर आउट हुए। यश दयाल की गेंदबाजी की बात करें तो उन्होंने इस मैच में सूर्यकुमार यादव को आउट करने से पहले रोहित शर्मा को भी बोल्ड किया था। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर 2 विकेट झटके।