हितचिंतक अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव व हर्ष का विषय: जितेंद्र चौधरी

हितचिंतक अभियान में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव व हर्ष का विषय: जितेंद्र चौधरी
विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त सहमंत्री जितेंद्र चौधरी जी

मेरठ/सहारनपुर: हितचिंतक अभियान में मेरठ प्रान्त द्वारा देशभर में प्रथम स्थान प्राप्त करना गौरव व हर्ष का विषय है। इस उपलब्धि के लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है। विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त सहमंत्री जितेंद्र चौधरी ने “24 सिटी न्यूज़” के साथ बात करते हुए यह बाते कही।

विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक हितचिंतक अभियान चलाया गया था। विश्व हिन्दू परिषद् के प्रान्त सहमंत्री जितेंद्र चौधरी ने कहा कि 3 लाख 87 हजार हितचिंतक बनाकर मेरठ प्रान्त ने देश में पहला स्थान प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि विहिप व बजरंगदल कार्यकर्ता अभियान में तन-मन-धन के साथ जुटे रहे। कार्यकर्ताओं की मेहनत के परिणाम स्वरूप ही यह संभव हो पाया कि मेरठ प्रान्त ने पहली बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। निश्चित ही सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र है।

मेरठ प्रान्त में मुरादाबाद ने मारी बाजी
मेरठ प्रान्त में मुरादाबाद जिले ने सबसे अधिक 40 हजार हितचिंतक बनाकर प्रान्त में पहला स्थान प्राप्त किया। 34 हजार हितचिंतक बनाकर ठाकुरद्वारा दूसरे स्थान पर रहा, जबकि 30 हजार हितचिंतक बनाकर बिजनौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

 

Jamia Tibbia