जयंत डिप्टी सीएम और अजीत पवार बन सकते हैं वित्तमंत्री

जयंत डिप्टी सीएम और अजीत पवार बन सकते हैं वित्तमंत्री
हाइलाइट्स
  • शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच मंत्री पदों में साझेदारी की व्यवस्था पर बातचीत
  • 56 विधायकों वाली शिवसेना को 10 मंत्री पद, 54 विधायकों वाली एनसीपी को 7 मंत्रीपर देने पर चर्च
  • 44 विधायकों वाली कांग्रेस को स्पीकर के साथ मिल सकते हैं 6 बड़े मंत्रालय
  • राज्य विधानसभा के पांच दिन के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद होगा पोर्टफोलियो आवंटन

मुंबई
महाराष्ट्र में पिछले महीने बीजेपी की तीन दिन की सरकार में देवेंद्र फडणवीस के साथ उप मुख्यमंत्री बने एनसीपी के अजित पवार को उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली नई सरकार में वित्त मंत्री बनाया जा सकता है। महाराष्ट्र में गठबंधन में सरकार बनाने वाले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मंत्री पदों में साझेदारी की व्यवस्था पर बातचीत कर रहे हैं। सूत्रों ने बताया कि पहले से मंत्री के तौर पर शपथ ले चुके एनसीपी के जयंत पाटिल को उप मुख्यमंत्री के साथ ही गृह मंत्री बनाया जा सकता है।

अस्थाई समझौते के अनुसार, 56 विधायकों वाली शिवसेना को 10 मंत्री पद, 54 विधायकों वाली एनसीपी को 7 मंत्री और एक उप मुख्यमंत्री का पद मिल सकता है। कांग्रेस के 44 विधायक हैं और उसे स्पीकर के साथ ही छह मंत्री पद दिए जा सकते हैं। गठबंधन में प्रत्येक दल की राजनीतिक जरूरतों और इच्छा को ध्यान में रखकर पोर्टफोलियो में साझेदारी तय की जा रही है।महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल का विस्तार और पोर्टफोलियो का आवंटन राज्य विधानसभा के पांच दिन के शीतकालीन सत्र की समाप्ति के बाद होगा।

16 दिसंबर को समाप्त होगा सत्र
यह सत्र 16 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। महाराष्ट्र में गठबंधन के अलग दलों के पास मुख्यमंत्री और गृह मंत्री का पद होने की परंपरा रही है। समझौते के अनुसार, शिवसेना को अर्बन लैंड, इंडस्ट्री, सामान्य प्रशासन, जल संसाधन, उच्च शिक्षा, ट्रांसपोर्ट जैसे पोर्टफोलियो मिल सकते हैं। एनसीपी के कोटे में गृह, मेडिकल एजुकेशन आदि विभाग मिल सकते हैं। इसके अलावा कांग्रेस क राजस्व, लोक निर्माण आदि विभाग दिए जा सकते हैं।


विडियों समाचार