बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जाट समाज ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर जाट समाज ने दिया धरना, सौंपा ज्ञापन
  • सहारनपुर में प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपते आर्य जाट समाज कल्याण समिति के पदाधिकारी।

सहारनपुर। आर्य जाट समाज कल्याण समिति के बैनर तले जाट समाज के लोगों ने दिल्ली के जंतर-मंत पर धरने पर बैठी महिला पहलवानों के समर्थन में नारेबाजी कर धरना दिया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपकर आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कराए जाने की मांग की।

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आर्य जाट समाज कल्याण समिति के बैनर तले जाट समाज के व्यक्ति अध्यक्ष चौ. बख्तावर सिंह के नेतृत्व में हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर एकत्र हुए तथा नारेबाजी के बीच धरने पर बैठ गए। धरने को सम्बोधित करते हुए चौ. बख्तावर सिंह ने कहा कि देश में अघोषित आपातकाल लगा हुआ है। बेटी बचाओ का नारा देने वाले प्रधानमंत्री बेटियों के अपमान पर चुप हैं, जो शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि वह किसी समाज के नहीं बल्कि देश की बेटियां हैं और लोग एक आरोपी के समर्थन में जाकर जनपद की सामाजिकता को खराब न करें।

चौ. धीरसिंह ने कहा कि इस मामले को जाति का रंग न दें तथा पुलिस के रवैये पर रोष जताते हुए कहा कि पुलिस आरोपी गिरफ्तार करने की बजाय खिलाडिय़ों के साथ दुव्र्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता में इस प्रकरण को लेकर भारी रोष है। यदि शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर उसे पद से नहीं हटाया गया तो जाट समाज सर्वसमाज को साथ लेकर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेगा।

चौ. भगतसिंह व अशोक मलिक ने कहा कि संगठन के पदाधिकारी जंतर-मंतर पर जाकर बेटियों का हौंसला बढ़ाएगा। शीघ्र ही जनपद में आंदोलन के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। धरने का संचालन कृपाल सिंह ने किया। धरनें में भारी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia