जापानी प्रशिक्षक ने जूडोकाओं को कराया जूडो का अभ्यास
- सहारनपुर में पाइनवुड स्कूल में जूडोकाओ को प्रशिक्षण देते जापानी प्रशिक्षक।
सहारनपुर। सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के आमंत्रण पर सहारनपुर पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय जापानी जूडो प्रशिक्षक सोमा नागाओ ने आज विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में पहुंचकर जूडो खिलाडिय़ों को जूडो की एडवांस तकनीक का अभ्यास कराया।
स्थानीय दिल्ली रोड स्थित पाइनवुड स्कूल में आज जापानी जूडो प्रशिक्षक सोमा नागाओ और सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के सचिव दीपक गुप्ता का स्कूल निदेशिका श्रीमती संतोष गुप्ता व प्रधानाचार्य डा.संजीव जैन ने बुके भेंट कर स्वागत किया तथा स्पोर्ट इंचार्ज सुषमा सिंह द्वारा सोमा नागाओ से स्वागत केक कटवाया गया।
इस दौरान जापानी प्रशिक्षक से जूडोकाओ ने कई सवाल पूछे जिनका उन्होंने बड़ी सौम्यता से जवाब दिया तथा उन्हें जूडो के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान अखिलेश अग्रवाल, राजेंद्र कुमार, बृजेश आर्य, अजय कुमार, गौरव कुमार, रोहित कुमार, चंदन आदि मौजूद रहे। इसके अलावा सोमा नागाओ ने भारतीय नेत्रहीन विद्यालय एवं कायाकल्प जूडो अकादमी के जूडोकाओ को भी जूडो की एडवांस तकनीकों का अभ्यास कराया।