श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

श्रद्धा व धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी
सहारनपुर में नकुड़ के महादेव मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते नपा चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता।

श्री श्याम दिवाना सेवा मंडल ने खाटूश्याम दरबार को सजाया था भव्यता से

नकुड़ [24CN]। नगर एवं क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एक ओर जहां मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों के साथ भव्य तरीके से सजाया गया था। वहीं दूसरी ओर मंदिरों में झांकियां, रासलीला व माता का संकीर्तन आदि श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना रहा। गुरूवार की सुबह से ही नगर एवं क्षेत्र के सभी मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया गया था और श्रद्धालु भी मंदिरों में पहुंचने लगे थे। महिलाओं एवं पुरूषों ने व्रत रखने के साथ ही अपने घरों में मिष्ठान आदि बनाया और लड्डू गोपाल को सजाकर पाल्की में झुलाया।

नगर के प्राचीनतम महादेव मंदिर में रासलीला का भव्य आयोजन किया गया। वहीं विश्वकर्मा मंदिर में श्री श्याम दिवाना सेवा मंडल के तत्वावधान में खाटूश्याम बाबा का श्रृंगार के साथ दिव्य दरबार लगाया गया जिसमें श्रद्धालु खाटू श्याम के भजनों पर देर रात तक झूमते रहे। साथ ही महानगर के अन्य मंदिरों श्री काली जी मंदिर, स्वामी जी मंदिर, वाल्मीकि मंदिर, शिव मंदिर, झारखंडी मंदिर में भी प्रबंध समितियों द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टी पर्व धूमधाम से मनाया गया।

सहारनपुर में नकुड़ के शिव मंदिर में झांकी में मौजूद श्रद्धालु।

इस दौरान श्रीश्याम दिवाना सेवा मंडल के अध्यक्ष सचिन बंसल, नीरज गोयल, विनीत शर्मा, वरूण मित्तल, अभिषेक मित्तल, नीरज सैनी, आदेश सैनी, मणिक सिंघल, शिवम मित्तल, प्रदीप शर्मा और शिवालय महादेव मंदिर समिति रजि. के अध्यक्ष रिंकू अरविंद गर्ग, सचिन गुप्ता, अभिनव सिंघल, बिट्टू शर्मा, राजकुमार प्रजापति, गौरव गुप्ता, हरीश गर्ग, जितेंद्र सभासद, मोनू गोयल के अलावा नकुलेश्वर महादेव मंदिर में रासलीला का शुभारम्भ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शिवकुमार गुप्ता ने किया।


विडियों समाचार