जम्मू-कश्मीरः बात शहीद इम्तियाज अहमद की, प्रेसिडेंट पुलिस मेडल पाने वाले देश के इकलौते शख्स
- 10 सितंबर 2017 को तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कश्मीर दौरा
- 9 सितंबर 2017 को आतंकी हमले में इम्तियाज अहमद हुए थे शहीद
- प्रेसिडेंट पुलिस मेडल पाने वाले देश के इकलौते शख्स
साल 2017 में अनंतनाग में आतंकी हमले में शहीद होने वाले कांस्टेबल इम्तियाज अहमद को मरणोपरांत प्रेसिडेंट पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री मेडल दिया गया है। पूरे देश में सिर्फ जम्मू-कश्मीर पुलिस के इम्तियाज को यह सम्मान मिला है। 10 सितंबर 2017 को तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह का कश्मीर दौरा था। इसके एक दिन पहले आतंकी हमले में इम्तियाज अहमद शहीद हो गए थे। इस हमले में तीन अन्य जवाल भी घायल हुए थे। इम्तियाज श्रीनगर के पालपोरा नूराबाग के रहने वाले थे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस मेडल की घोषणा की गई। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के 60 पुलिस अफसरों एवं कर्मियों को पुलिस मेडल फार गैलेंट्री दिया गया है।
इनमें एएसआई इरशाद अहमद, हेड कांस्टेबल फयाज अहमद शेख, एसएसपी मोहम्मद जैद, डीएसपी फुरकान कादिर, कांस्टेबल मंजूर अहमद लोन, एएसपी सुंदीप चक्रवर्ती, एसआई मुदसिर गिलानी, एएसआई गुलाम अहमद, कांस्टेबल फिरोज अहमद लोन, हेड कांस्टेबल शेर खान, एएसपी परमवीर सिंह, डीएसपी सईद जावेद, एसआई अमजद हुसैन, हेड कांस्टेबल मुनीर अहमद, डीएसपी सतीश कुमार, डीएसपी शौकत अहमद डार, एसआई इम्तियाज अहमद वानी, कांस्टेबल शौकत उल इस्लाम, उमर हुसैन, हनीफ मोहम्मद, हिलाल अहमद, डीएसपी मुर्तजा हुसैन, कांस्टेबल इश्फाक, एसएसपी जुबैर अहमद, डीएसपी अफरत हुसैन, एसआई मसरूर अली, हेड कांस्टेबल मंजूर अहमद लोन, एसआई संजीव देव सिंह, हेड कांस्टेबल अरफत अहमद, कांस्टेबल फारूक अहमद खान, डीएसपी शफकत मोहम्मद, इंस्पेक्टर निसा अहमद, कांस्टेबल साकित कौल, डीएसपी गुलाम मोहम्मद भट्ट, कांस्टेबल इश्फाक अहमद, कांस्टेबल योगराज, इंस्पेक्टर गजनफर सईद, हेड कांस्टेबल मंजूर अहमद मीर, डीएसपी जाहिर अब्बास, कांस्टेबल मोहम्मद याकूब, हेड कांस्टेबल निसार अहमद, इंस्पेक्टर रियाज अहमद, कांस्टेबल रमीस अहमद, कांस्टेबल जतिंदर सिंह, कांस्टेबल मोहम्मद शफी, कांस्टेबल परवेज अहमद, डीएसपी मुबशिर रसूल, एएसआई मोहम्मद अशरफ बाबा शामिल हैं।
पुलिस मेडल फॉर मेरिटोरियस सर्विस लेने वाले
एसएसपी राकेश कुमार टेलीकाम, तेजिंदर सिंह वाइस प्रिंसिपल पीटीएस कठुआ, अजाज अहमद भट्ट सीपीओ क्राइम ब्रांच कश्मीर, डीएसपी दविंदर सिंह, जाहिद हुसैन इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय, कंप्यूटर, इंस्पेक्टर विशाल शूर, कुपवाड़ा के एसएचओ मोहम्मद अशरफ भट्ट, एसआई मोहम्मद अशरफ सीआईडी हेडक्वार्टर, एसआई मोहिंदर पाल रामदासी करालगंद, तेज कृष्ण पंडित एएसआई पुलिस मुख्यालय, मोहम्मद सदीक एएसआई पुलिस अकादमी उधमपुर, अब्दुल हमीद मीर पीसी हेड कांस्टेबल कुपवाड़ा, कांस्टेबल तेज कृष्ण, रविंदर सिंह सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल स्पेशल ब्रांच कठुआ, कांस्टेबल सुशील कुमार लेथपोरा पुलवामा।