जम्मू। प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू-कश्मीर ने पंजाब में प्रसिद्ध गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। पार्टी ने इसके लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को जिम्मेदार ठहराया है।
शहर के शहीदी चौक स्थित पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी जम्मू-कश्मीर के प्रधान गुलाम अहमद मीर ने मोदी सरकार के 8 साल पूरा होने पर कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई पर काबू पाने में सरकार नाकाम रही है।इन वर्षों के दौरान न तो केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगा पाई और न ही बेरोजगारी दूर कर पाई। उन्होंने कहा कि युवाओं को केवल सब्ज बाग दिखाए जा रहे हैं। जमीनी स्तर पर कुछ भी नहीं किया जा रहा है।
सिद्धू मूसेवाला की हत्या पर बोलते हुए जीए मीर ने कहा कि जिस तरह से पंजाब में कल कांग्रेस के नेता एवं पंजाबी गायक की गोलियां मारकर हत्या की गई, उससे यह साफ जाहिर है कि पंजाब के हालात दिनोंदिन खराब हो रहे हैं। इसके लिए पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने मूसेवाला की सुरक्षा हटाए जाने के फैसले को भी अनुचित करार ठहराया।उन्होंने कहा कि अगर मूसेवाला को दी गई सुरक्षा नहीं हटाई गई होती तो आज देश एक प्रसिद्ध एवं होनहार पंजाबी गायक नहीं खोता।
इसी बीच पंजाब के मनसा जिले में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के विरोध में प्रदेश यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर के गांधीनगर स्थित आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर नारेबाजी की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के बैनर फाड़कर अपने गुस्से को प्रदर्शित किया।कार्यकर्ताओं ने मूसेवाला की हत्या को एक षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि इस हत्या के उपरांत पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।