जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने वकीलों की हड़ताल पर अपनाया कड़ा रुख
जम्मू, 12 दिसंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय ने जम्मू क्षेत्र में जारी वकीलों की हड़ताल और विभिन्न अदालतों तक लोगों की पहुंच रोकने की उनकी कोशिशों पर बुधवार को कड़ा रुख अपनाते हुए आंदोलन का नेतृत्व करने वाले कई वकीलों को नोटिस जारी कर यह जानना चाहा कि उनके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई क्यों न की जाए। उच्च न्यायालय और जम्मू क्षेत्र के ज्यादातर हिस्सों में अधीनस्थ अदालतों में काम प्रभावित है क्योंकि जेकेएचसीबीए एक नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। ये हड़ताल सरकार के उस फैसले के खिलाफ है, जिसमें अदालतों से विभिन्न दस्तावेज पंजीकृत करने की शक्तियां लेकर उन्हें राजस्व विभाग को दे दिया गया था। न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की एक पीठ ने हड़ताल का स्वत: संज्ञान लेते हुए वकीलों को नोटिस जारी किया और दो हफ्ते के भीतर अधिवक्ताओं से जवाब मांगा।