जम्मू-कश्मीरः रामबन में सेना से किया आतंकी साजिश को नाकाम, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

जम्मू-कश्मीरः रामबन में सेना से किया आतंकी साजिश को नाकाम, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद

New Delhi: जम्मू कश्मीर के जिला रामबन से बड़ी खबर सामने आई है. यहां सुरक्षाबलों के आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी खतरनाक साजिश को नाकाम कर दिया है. जानकारी के अनुसार कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना एवं पुलिस ने आतंकी साजिश को असफल कर दिया है. सेना की 58 आर आर को इनपुट मिलने के तुरंत बाद संगलदान इलाके में रामबन पुलिस के साथ संयुक्त आपरेशन शुरू किया, जिसमें सेना को देर शाम में बसरी नाला के नजदीक एक पत्थर के नीचे से एक संदिग्ध बैग मिला जिसमें से तीन टिफिन बॉक्स आइडी डेटोनेटर के साथ बरामद हुई. जबकि 200-200 gm के 6 एक्सप्लोसिव पैकेट, नक्श भी मिला है इसके अलावा पीका गन के 17 राउंड गोलियां, एके 47 के 32 राउंड गोलियां , इलेक्ट्रिक वाइयर 200 मीटर बरामद की गई है ।

इसके अलावा तीन‌ पुलों के फोटो भी मिले जिससे यह पता चलता है कि यह एक बहुत बड़ी साज़िश की तरफ इशारा करती है लेकिन सुरक्षाबलों ने समय रहते है एक बड़ी साज़िश को विफल कर दिया है । वहीं 2 अगस्त 2022 को रामबन जिले के गुल इलाके में इंद पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमला किया गया जिसमें 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया जोकि लश्कर ए तैयबा संगठन से जुड़े थे उसके बाद अब एक बार फिर आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है ।


विडियों समाचार