जमीयत उलेमा हिंद ने जिला कारागार में कैदियों को बांटे कम्बल
- सहारनपुर में जिला कारागार में कैदियों को कम्बल बांटने जाते जमीयत उलेमा हिंद के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । जमीयत उलेमा हिंद के प्रतिनिधिमंडल ने हजरत मौलाना सैय्यद हबीबुल्लाह मदनी के नेतृत्व में जिला कारागार में पहुंचकर वहां बंद 550 जरूरतमंद कैदियों को कम्बल वितरित किए। जमीयत उलेमा हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर आज जमीयत उलेमा हिंद की जिला इकाई के पदाधिकारियों ने मौलाना सैय्यद हबीबुल्लाह मदनी के नेतृत्व में जिला कारागार पहुंचकर वहां निरूद्ध 550 जरूरतमंद कैदियों को हर साल की तरह कम्बल वितरित किए गए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष हाजी मो. शाहिद जुबैरी, महासचिव मौलाना मो. साजिद कासिफी, मौलाना एहसान, तहसीन कासमी, सफीउल्लाह गंगोह, नदीम राणा, मो. शहजाद, मो. कासिम आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।