जमीयत उलेमा ए हिंद ने गांव बनहेड़ा खास को लिया गोद

जमीयत उलेमा ए हिंद ने गांव बनहेड़ा खास को लिया गोद
  • जमीयत उलेमा ए हिंद (महमूद गुट) ने देवबंद तहसील क्षेत्र के गांव बंहेड़ा खास को गोद लेने का ऐलान किया है। जिला सहारनपुर में यह ऐसा पहला गांव है जिसके विकास का बीड़ा जमीयत ने उठाया है।

देवबंद [24CN] :  शुक्रवार को गांव बनहेड़ा खास की जामा मस्जिद में जमीयत के राष्ट्रीय सचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने गांव को गोद लेने का ऐलान किया। जिसे सुनकर ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने जमीयत के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी उस्मान मंसूरपुरी और राष्ट्रीय महासचिव मौलाना महमूद मदनी का आभार व्यक्त किया। इसके उपरांत मौलाना हकीमुद्दीन वरिष्ठ समाजसेवी राव मुशर्रफ अली के आवास पर पहुंचे।

जहां उन्होंने बताया कि गांव की हर एक समस्या का प्राथमिक्ता के आधार पर समाधान कराया जाएगा। साथ ही गांव के ऐसे बच्चे जो मोलवी, हाफिज, कारी के अलावा डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं या उच्च शिक्षा हासिल करना चाहते हैं लेकिन उनके व परिवार के पास धन का आभाव है। ऐसे बच्चों को जमीयत आर्थिक सहयोग देगी और उनको उच्च शिक्षा हासिल करने में मदद करेगी। उन्होने बताया कि गांव की दशा बदलने और यहां रहने वाले लोगों तक दीनी और दुनियावी शिक्षा पहुंचाने व उनकी हर समस्या में साथ खड़े रहने के लिए जमीयत ने यह कदम उठाया है। बताया कि गांव में साफ सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने में जमीयत यूथ क्लब सहयोग करेगा इतना ही नहीं देवबंद से गांव तक पक्का रास्ता बनवाया जाएगा।

अंत में मौलाना ने देश व दुनिया में अमन सुकून और कोरोना माहमारी से बचाव के लिए दुआ कराई। इस दौरान जमीयत के जनपद सचिव जहीन अहमद,, राव मारूफ, मौलाना आशकार, मौलाना खैर मोहम्मद, सलीम एड. हाजी दिलशाद, राव जावेद, राव मशकूर, राव औरंगजेब, राव अताउल्लाह आदि मौजूद रहे।

यह भी पढे >>सिद्धू के करीबी पंजाब कांग्रेस MLA परगट सिंह का अमरिंदर पर निशाना, 2022 के (24city.news)

Jamia Tibbia