जमीयत उलमा-ए-हिंद ने भेजी 50 लाख की राहत सामग्री, 30 ट्रक रवाना पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों को

जमीयत उलमा-ए-हिंद ने भेजी 50 लाख की राहत सामग्री, 30 ट्रक रवाना पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों को

नई दिल्ली/देवबंद: जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के निर्देश पर आज लुधियाना स्थित जमीयत रिलीफ सेंटर से लगभग पचास लाख रुपये मूल्य की राहत सामग्री से भरे तीस ट्रकों का काफिला पंजाब के बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए रवाना किया गया।

काफिले का नेतृत्व जमीयत उलमा हरियाणा, पंजाब और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी मौलाना मोहम्मद याहया करीमी ने किया। यह काफिला सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला, अज्नाला, तरनतारण, फ़ाज़िलका, गुरदासपुर, फिरोज़पुर, लुधियाना और अन्य प्रभावित क्षेत्रों के लिए रवाना हुआ। इस मौके पर जमीयत के केंद्रीय और स्थानीय जिम्मेदारों के साथ पंजाब सरकार के मंत्री, सामाजिक व राजनीतिक हस्तियां और बड़ी संख्या में सिख भाई मौजूद रहे।

स्थानीय सिख समुदाय ने जमीयत उलमा-ए-हिन्द की सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा, जब हम सफ़ेद और काली धारियों वाला झंडा देखते हैं तो समझ जाते हैं कि यह काफिला हमारी मदद और दोस्ती के लिए आया है। मौलाना मोहम्मद याहया करीमी ने जमीयत के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी का संदेश पढ़कर सुनाया। मौलाना मदनी ने अपने संदेश में कहा कि जमीयत उलमा बिना किसी भेदभाव के इंसानियत की सेवा को अपना कर्तव्य मानती है। सारी दुनिया अल्लाह का परिवार है और अल्लाह के नज़दीक वही सबसे बेहतर इंसान है जो उसके परिवार से मोहब्ब करता है। हम अपने सिख भाइयों के साथ इस कठिन घड़ी में खड़े हैं। असली मदद करने वाला तो हमारा मालिक है, हम तो बस उसके बंदे हैं और यह सब केवल अल्लाह की ख़ुशनूदी के लिए किया गया। कहा कि सिख भाई पूरी दुनिया में इंसानियत की सेवा के लिए मशहूर हैं और जो दूसरों की मदद करता है अल्लाह भी उसकी मदद के लिए अपने नेक बंदों को भेजता है।

मौलाना याहया करीमी ने जानकारी दी कि जमीयत के महासचिव मौलाना मोहम्मद हकीमुद्दीन क़ासमी की निगरानी में मेवात की पूरी टीम, मुफ्ती मोहम्मद सलीम, मुफ्ती आरिफ़ (लुधियाना), हाजी नौशाद आलम लुधियाना जमीयत यूथ क्लब के कार्यकर्ता और जमीयत के पश्चिमी यूपी व गुजरात के जिम्मेदार पहले से ही प्रभावित इलाकों में दिन-रात राहत और पुनर्वास कार्यों में लगे हुए हैं, और यह टीम जरूरत पूरी होने तक मैदान में रहेगी। इस मौके पर मोहम्मद क़ासिम, क़ारी मोहम्मद असलम, मुफ्ती सलीम, हाजी नौशाद आलम लुधियाना, हाजी मोहम्मद फ़ुरकान लुधियाना गियानी कीवल सिंह (पूर्व जत्थेदार तख़्त श्री दमदमा साहिब, करमजीत सिंह सरपंच खांसी कलां, अजीत सिंह सरपंच खांसी ख़ुर्द, पंजाब सरकार के मंत्री हरदीप सिंह मंडिया, मौलाना अलाउद्दीन (हापुड़), मुफ्ती अरशद मीर (गुजरात), मौलाना नूरुलबशर, मास्टर अरशद (मुज़फ्फरनगर), मास्टर जमी़ल, रहमतुल्लाह (पोकरण, राजस्थान), मौलाना इल्तमश लुधियानवी), मुफ्ती अनस मज़ाहिरी, हाजी जमाल (अमीर जमात जिला लुधियाना), हाफ़िज़ तस्नीम, दिलजीत सिंह गरेवाल, कुलदीप सिंह सैखों, गरमल सिंह गुल, गुरदीप सिंह, इंदरजीत सिंह (पूर्व सरपंच), ग्यान परगास ट्रस्ट बुढ़ीवाल के संरक्षक मेजर सिंह ग्यान परगास समेत अन्य गणमान्य लोग शामिल थे। वहीं, सुल्तानपुर लोधी में राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने काफ़िले का गर्मजोशी से स्वागत किया और जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी का विशेष धन्यवाद देते हुए जमीयत की सेवाओं को सराहा