जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को मिला पर्सन ऑफ द् ईयर अवार्ड
जॉर्डन की संस्था आरआईएसएससी ने किया सर्वे
देवबंद [24CN]। दुनिया की प्रभावशाली मुस्लिम शख्सियतों का सर्वे करने वाले जॉर्डन के मशहूर शोध संगठन रॉयल इस्लामिक स्ट्रटेजिक स्टडीज सेंटर (आरआईएसएससी) की नई सूची में जमीयत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी को एक बार से फिर शामिल किया गया है। उन्हें दुनिया की मुस्लिम शख्सियतों में 15वां जबकि भारत में पहला स्थान दिया गया है।
मौलाना महमूद मदनी इस सर्वे में 14वीं बार दुनिया के 500 सबसे प्रभावशाली मुस्लिम शख्सियतों में शामिल किए गए हैं। इस बार की सूची में उन्हें विश्व में 15वां जबकि भारत के प्रभावशाली लोगों में पहला स्थान दिया गया है। आरआईएसएससी की सूची में पहले स्थान पर सऊदी अरब के किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज और चैथे नंबर पर तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब उर्दुगान का नाम है। शोध संस्था ने मदनी की धार्मिक और सामाजिक सेवाओं को सराहते हुए उन्हें पर्सन ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा है। साथ ही मदनी को भारत में सबसे ज्यादा असर और रसूख रखने वाला धार्मिक और सामाजिक नेता बताया है। जमीयत उलमा-ए-हिंद के जिला महासचिव जहीन अहमद ने इसकी पुष्टि की है।