मेवात दंगों में गिरफ्तार लोगों का केस लड़ेगी जमीयत : नियाज फारूकी

मेवात दंगों में गिरफ्तार लोगों का केस लड़ेगी जमीयत : नियाज फारूकी

देवबंद: जमीयत के राष्ट्रीय सचिव मौलाना नियाज फारूकी ने कहा कि नूहं हिंसा में गिरफ्तार किए गए लोगों को जमीयत उलमा-ए-हिंद कानूनी मदद मुहैया कराएगी।

मौलाना नियाज फारूकी ने जारी बयान में कहा कि जमीयत हमेशा जरूरतमंदों, प्रताडित लोगों और असहायों के साथ खड़ी रही है। संगठन मेवात के हालात से भी बेपरवाह नहीं है। कहा कि मेवात हिंसा के बाद संगठन के पदाधिकारियों ने वहां पहुंच हालात की समीक्षा की है। उपद्रवियों द्वारा जो हालात वहां पैदा किए गए उसके बाद सरकार ने गैरकानूनी तरीके से बुलडोजर का इस्तेमाल कर लोगों के मान-सम्मान पर हमला किया है। बताया कि जमीयत अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी के निर्देश पर दंगा पीडितों की बिना किसी भेदभाव मदद की जाएगी, फिर चाहे वह मुसलमान हो या गैर मुस्लिम। बताया कि संगठन बेवजह गिरफ्तार किए गए पीडित लोगों को देश के संविधान के अनुसार कानूनी सहायता प्रदान करेगा। इस संबंध में संगठन को 114 आवेदन प्राप्त हुए है। फारूकी ने कहा कि कानूनी सहायता के साथ ही जरूरतमंद और गरीब लोगों की आर्थिक रूप से भी मदद करने को संगठन तत्पर है।