जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा ग्राम हाशिमपूरा में विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा ग्राम हाशिमपूरा में विशाल निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन

देवबन्द: अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से गोद लिये गए ग्राम हाशिमपूरा में डिपार्टमेंट आफ निस्वां वा कबालत, इलाज बित तदबीर, जराहत, अमराजे, ऐन, उज्न, अनफ, हलक व असनान तथा तहाफ्फुजी वा समाजी तिब का एक विशाल कैम्प लगाया गया। जिसका

उद्धघाटन ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार व चिकित्साधीक्षक डा. अहतशामुल हक सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार ने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द की ओर से उठाया गया यह क़दम बेहद सराहनीय है ओर इससे गरीब ग्रामीणों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जानकारी मिलती है। उन्होने कहा कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द ना सिर्फ देवबन्द की गरीब जनता के लिये बल्कि आस पास के क्षेत्रों के निर्धन एवं असहाय लोगों की सेवा गत कई वर्षों से करता आ रहा है और इसी कड़ी में आज उन्होने मेरे क्षेत्र ग्राम हाशिमपूरा में विशाल कैम्प लगाकर रोगियों को मुफ्त दवाईया व फिज़ियोथेरेपी व रोगों के उपचार के बारे में जानकारी भी दी।

उन्होने कहा कि मुझे आशा है कि अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द भविष्य में भी इस तरह विशाल मेडिकल कैम्प देवबन्द देहात क्षेत्र में लगाते रहेंगे। इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबन्द के चिकित्साधीक्षक डा. अहतशामुल हक सिद्दीकी ने बताया कि इससे पूर्व भी अस्पताल की ओर से विभिन्न रोगों के कैम्प का आयोजन होता चला आ रहा है और आज गोद लिये गये ग्राम में अस्पताल जामिया तिब्बिया देवबन्द द्वारा एक विशाल फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें निस्वां वा कबालत डिपार्टमेंट की डा0 गुलअफशां फातिमा ने 70 महिला रोगियों का चैकअप किया व जराहत डिपार्टमेंट डा. अफीफा नाज़ ने लगभग 52 रोगियों का चैकअप किया, इलाज बित तदबीर डिपार्टमेंट के डा0 महमूद अहमद ने 85 रोगियों का चैकअप व फीज़ियोथेरेपी करायी। अमराजे ऐन उज्न, हलक व असनान डिपार्टमेंट के डा. मुज़म्मिल ने 42 रोगियों का चैकअप किया।

तहाफ्फुजी वा समाजी तिब के डा. इस्मत ने लगभग 302 महिला व पुरूषों को स्वास्थ्य के प्रति जानकारी दी तथा उन्होने गर्भवती महिलाओं को खाने पीने बारे में डाइट चार्ट के जरिए समझाया तथा कैम्प में आये सभी रोगियों को निःशुल्क दवाईयां भी वितरित की गयी। इस अवसर पर गुल मौहम्मद, मौहम्मद अय्यूब, जोगिन्दर, नवेदुल आफाक, आसिफ मुख्यिा, मौ0 इस्लाम, रूक्शा खानम, शबनम हसन, फोजिया मुदस्सिर, हफसा नोमान, सलमान सैफी, आफाक मंजर, फरहीन, मनोज कुमार, मधु, राधा रानी, फरहा, शिबली इकबाल आबिद आदि ने कैम्प में अपना अपना सहयोग दिया।


Leave a Reply