लखनऊ: अवैध धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली हकीकत

लखनऊ: पिछले कई महीने में कई सारे लोगों की घर वापसी कराई गयी थी, जिसके बाद अवैध धर्मांतरण मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी एटीएस ने 50 हज़ार रुपए के इनामी जमालुद्दीन उर्फ छांगुर पीर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू उर्फ नसरीन को गिरफ्तार कर लिया है। छांगुर बाबा के गिरोह के पास से करीब 100 करोड़ की फंडिंग कई सालो में विदेशो से प्राप्त हुई थी, गिरोह के कई सारे सदस्य विदेशी यात्रा करते थे जिनमे ज्यादातर गल्फ देश जाते थे। अवैध धर्मांतरण कराने वाले जमालुददीन उर्फ छांगुर बाबा गैंग के संबंध में कुछ चौंकाने वाली हकीकत सामने आई है।
ये सच्चाई आई सामने
- शिकायत- बलरामपुर में पीर साहब, नसरीन, जमालुददीन, महबूब आदि के नाम से कई संदिग्ध व्यक्तियों के रहने, विदेशी फण्डिंग से एक साल के अन्दर करोड़ों रुपये की संपत्ति- शोरूम, बंगला, लग्जरी गाड़ियां खरीदे जाने सम्बन्धी शिकायत प्राप्त हुई थी। जांच में पता चला कि जमालुददीन उर्फ छांगुर बाबा पिछले तीन-चार साल से उपरोक्त पते पर मुंबई के नवीन घनश्याम और उसकी पत्नी नीतू नवीन रोहरा और पुत्री समाले नवीन रोहरा के साथ रहता था। तीनों व्यक्ति मूलरूप से सिंधी है जिनका ब्रेनवाश करके छांगुर शाह ने इस्लाम धर्म स्वीकार करने के लिये प्रेरित किया था।
- इस्लाम धर्म स्वीकार करने के उपरान्त तीनों ने अपने नाम क्रमशः जमालुद्दीन, नसरीन व सबीहा रख लिया था, जिनके साथ छांगुर बाबा ग्राम मधपुर में चांद औलिया दरगाह के बगल में रह रहा था, जो अपने को पीर बाबा व सूफी बासफा हजरत बाबा जलालुददीन कहता है जिसके द्वारा शिजर-ए-तैय्यबा नाम से एक पुस्तक भी छपवा रखी है जिसके माध्यम से इस्लाम धर्म का प्रचार-प्रसार करता रहता था ।
- प्रेमजाल में फंसकर धर्म परिवर्तन कराना- लखनऊ निवासी गुंजा गुप्ता को अबू अंसारी ने छद्म हिन्दू नाम अमित रखकर प्रेम जाल में फंसाकर छांगुर शाह के पास दरगाह ले गया जहां नीतू उर्फ नसरीन, नवीन उर्फ जमालुददीन आदि द्वारा गुन्जा गुप्ता का ब्रेनवाश करके खुशहाल जीवन का प्रलोभन देकर इस्लाम धर्म स्वीकार कराकर, अलीना अंसारी नाम रख दिया गया।
- धर्म परिवर्तन कराने हेतु तय धनराशि- हिन्दू धर्म के ब्राह्मण, सरदार या क्षत्रिय की लड़की को इस्लाम स्वीकार कराने पर 15-16 लाख रुपये, पिछड़ी जाति की लड़की के लिये 10 से 12 लाख रुपये और अन्य जाति की लड़कियों को 8 से 10 लाख रुपये निर्धारित की गई थी।
- विदेश यात्रा का विवरण-गैंग के सदस्यों के द्वारा लगभग 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा किए जाने की जानकारी प्राप्त हुई है।
- बैंक खातों का विवरण-गैंग के सदस्यों द्वारा खुद के नाम एवं अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40 से भी ज्यादा खाते खुलवाए गए थे, जिनमे लगभग 100 करोड़ रुपये की धनराशि का लेन देन हुआ था।
- गरीबों असहायों को प्रलोभन / मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाना-इस गैंग के प्रमुख सदस्य छांगुर बाबा, महबूब, पिंकी हरिजन, हाजिरा शंकर, एमेन रिजवी, सगीर, नीतू रोहरा आदि के द्वारा गरीब/असहाय व्यक्तियों को धर्मान्तरण हेतु टारगेट करते थे एवं बात नहीं मानने पर अभियोग पंजीकृत कराकर दबाव बनाते थे।
- गैंग के विरुद्ध पूर्व में पंजीकृत अभियोग- प्राप्त जानकारी के अनुसार आजमगढ़ के थाना देवगांव में छांगुर बाबा के सहयोगियों / रिश्तेदारों के विरुद्ध अवैध धर्मांतरण के आरोप संख्या 221/23 के रूप में पंजीकृत है।