अनंत चतुदर्शी पर जैन श्रद्धालुओ ने निकाली जलकलश यात्रा

अनंत चतुदर्शी पर जैन श्रद्धालुओ ने निकाली जलकलश यात्रा
जल कलश यात्रा निकालते जैन श्रद्धालु

नकुड 28 सितबंर इंद्रेश। अनंत चर्तुदशी के पर्व पर जैन धर्मालंिबयों ने भव्य कलश यात्रा निकाली । नगर के दिगबंर जैन मंदिर में अनेक धार्मिक सांसकृति कार्यक्रमो का अयोजन किया गया।
अनंतचतुर्दशी के मौके पर सुबह से ही श्री आदिनाथ दिगबंर जैन मंदिर व चंद्रप्रभु चैतालय मे जैन धर्मालंबियो द्वारा पूजा अर्चना का दौर जारी रहा। इस मौके पर बैंड बाजो के साथ नगर के मैन बाजारों से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में इंद्र बने बच्चे जल कलश लेकर चल रहे थे। जबकि जैन श्रद्धालु नंगे पैर चलकर भजन किर्तन कर रहे थे। जल कलश यात्रा मुख्य बाजारो से होती हुई चंद्रप्रभु चैतालय पंहुची। जहां पर श्री जी का जलाभिषेक किया गया।

चंद्र प्रभु चैतालय से जलकलश यात्रा वापस श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पंहुची। जंहा इंद्रो ने 108 कलशो से भगवान आदिनाथ की जलाभिषेक किया। इस मौके पर श्रद्धालुओ ने निर्जल व्रत रखकर भगवान महावीर से समाज के कल्याण की प्रार्थना की। रात्री मे जैन मिलन के द्वारा फेसंी डरेश प्रेतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता मे आदि ने प्रथम व सिद्धार्थ जैन व वाणी जैन को द्वितीय व माही विभू, प्रत्यक्ष जैन को तृतीय स्थान प्राप्त मिला।